मोदी की स्पेशल 26 हो गयी तैयार, टारगेट पर होंगे आप

मोदी की स्पेशल 26वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में स्पेशल 26 छात्रों की एक टीम बनाई गयी है। गांवों में घूमकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पेशल 26 कैशलेस व्यवस्था को जारी करने के लिए न केवल प्रोत्साहित करेगी, बल्कि उन्हें डिजिटल माध्यम से मुद्रा का लेन-देन करने के तरीके भी सिखाएगी।

मोदी की स्पेशल 26  

ये टीम एचआरडी मिनिस्ट्री के आदेश पर बनाई गई है। इस टीम में भी स्पेशल 26 शामिल हैं। टारगेट है वाराणसी के गॉव-देहात।

विश्वविद्यालय की तरफ से बनी ये स्पेशल 26 की टीम पीएम मोदी के उस सपने को साकार करने में लगेगी, जिसे नोटबन्दी के बाद मोदी ने मन की बात में कहा था।

वो बात है कैशलेस समाज स्थापित करने की जिनमे युवाओं को मोदी ने मदद करने का आह्वाहन किया था।

दरअसल एचआरडी मिनिस्ट्री द्वारा ये कहा गया है कि विश्वविद्यालयों में 26 बच्चों की टीम बनाकर उन्हें कैशलेस के लिए ट्रेनिंग दी जाए।

उन बच्चों को विभाजित करके घर-घर भेज के कैशलेस व्यवस्था में मोबाइल नेटबैंकिंग सहयोगी हो सकता हैं वो बताया जाए।

इसके अन्तर्गत इस कोर टीम का गठन हुआ। इस मिशन में विश्वविधालय और स्टेट बैंक इन छात्र और छात्राओं को ट्रेंड करेगा।

इस प्रशिक्षण को ‘मेरा मोबाइल मेरा बटुआ’ का नाम दिया गया है। इस ट्रेंनिग में उन्हें मोबाइल के जरिये मनी ट्रांजेक्शन सिखाया जा रहा हैं, जिसमे मोबाइल से मनी ट्रांसफर के अलग अलग ऐप प्रयोग करना सिखाया जा रहा है।

ट्रेंड हुए इन बच्चों को सबसे पहले उन 100 गॉवो में भेजा जाएगा, जिसको विश्वविद्यालय ने गोद लिया है। फिर छुटपुट दुकानदारों के पास ये बच्चे अलग-अलग की संख्या में जाकर कैशलेस होने के लिए उन्हें ट्रेंड करेंगे।

फिलहाल देश काफी हद तक कैशलेस की ओर बढ़ चुका है, लेकिन हमारे गांव देहात अभी भी इससे काफी दूर हैं। ऐसे में ये स्पेशल 26 की टीम इनके लिए एक वरदान साबित होगी।

LIVE TV