मोदी के सपने को लगे पंख, सिर्फ 40 दिन में कैशलेस हुआ ये गांव  

मोदी का सपना साकारअम्बेडकरनगर। नोटबंदी के ऐलान के बाद 40 दिन बीत चुके हैं। 50 दिनों के भीतर प्रधानमंत्री मोदी का सपना साकार होता नजर आ रहा है। जी हां मोदी जी की इस मुहिम में एक गाँव ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और पूर्णतया डिजिटल भी बन गया। इस काम को करने में मदद की है बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने। यह बैंक 15 दिन से लगातार इन गांव वालों को मोबाइल के माध्यम से खरीद-फरोख्त करना सिखा रही है। इतना ही नहीं यहाँ के लोगों को स्मार्टफोन भी उपलब्ध कराया गया।

मोदी का सपना साकार   

बता दें जिले में इसे पहला डिजिटल गाँव होने का भी गौरव प्राप्त हुआ है। टांडा तहसील दरियापुर क़ुतुब गाँव में बैंक ऑफ़ बडौदा ने यह अभियान चलाया। गांववालों ने भी इसमें बढ़-चढ़ कर सहभागिता निभाई।

यहाँ लोगों को स्मार्ट फोन के जरिये कैशलेस खरीद और बिक्री के लिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कर्मचारियों और अधिकारीयों द्वारा प्रशिक्षित किया गया।

गाँव में पहुंचे बैंक ऑफ़ बड़ौदा के गोरखपुर रीजन के सहायक महाप्रबंधक ब्रिजेश सिंह ने बताया कि उनके जोन में कुल 88 शाखाएं हैं। इनमे से अम्बेडकर नगर पहला जिला और दरियापुर क़ुतुब जिले का पहला ऐसा गाँव है, जो शत प्रतिशत डिजिटल हुआ है।

उन्होंने कहा कि जल्द ही और भी गांवों को डिजिटल बनाकर कैशलेस माध्यम से लोगों को जोड़ दिया जाएगा। दरियापुर गाँव में सभी परिवारों का खाता खोल दिया गया है। गाँव की दुकानों पर मशीने लगा दी गई हैं, जिससे गाँव के लोग बिना कैश खरीददारी कर सकें।

LIVE TV