मैट्रिक या आईटीआई में पास हैं तो प्रसार भारती में करें आवेदन…

प्रसार भारती भर्तीनई दिल्ली: प्रसार भारती ने मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के तहत विशेष भर्ती के लिए विकलांग (पीडब्ल्यूडी) के साथ दूरदर्शन केन्द्र के लिए 33 पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। प्रसार भारती भर्ती योग्‍य उम्‍मीदवार 23 जनवरी 2017 तक आवेदन कर स‍कते है।

विज्ञापन संख्या – 01/2017।

पद – मल्टी-टास्किंग स्टाफ।

कुल पद – 33 पद

योग्‍यता – मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक (10 वीं) या समकक्ष पास होना चाहिए या आईटीआई में पास होना चाहिए।

अंतिम तिथि – 23 जनवरी 2017

परीक्षा की तिथि – 05 मार्च 2017

आयु सीमा – उम्मीदवारों की आयु 23 जनवरी 2017 के आधार पर 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आयु में छूट – ऊपरी आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार विकंलाग के लिए दस वर्ष और पीएच + ओबीसी के लिए तेरह वर्ष और पीएच + एससी,अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पन्‍द्रह वर्ष की छूट दी जाएगी ।

प्रसार भारती भर्ती  – 33 मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के लिए वेकेंसी

1- वी एच – 11 पद

2- एच एच – 11 पद

3-ओ एच- 11 पद

वेतनमान – 5200-20200 रूपये व ग्रेड पे 1800

प्रसार भारती भर्ती में चयन प्रक्रिया –

चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

परीक्षा केंद्र – लिखित परीक्षा 05 मार्च 2017 (रविवार) को दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, मुंबई, और गुवाहाटी में आयोजित की जाएगी।

प्रसार भारती भर्ती में आवेदन ऐसे करें –

उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्‍यक दस्‍तावेजों की सेल्‍फ अटेस्‍टेड फोटोकॉपी 23 जनवरी 2017 तक इस पते पर भेज सकते है।

पता – Additional Director General (Training), National Academy of Broadcasting and Multimedia, Radio Colony, Kingsway, Delhi – 110009 on or before 23 January 2017.

आवेदन पत्र एंव भर्ती विज्ञापन के लिए यहां पर क्लिक करें।

LIVE TV