मैच कागजों पर नहीं, मैदान पर खेला जाता है : कांस्टेनटाइन

अबू धाबी। भारतीय फुटबाल टीम के कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने एएफसी एशियन कप के दूसरे ग्रुप मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का सामना करने से पहले माना कि वह मेजबान टीम की फीफा रैंकिंग को लेकर चिंतित नहीं हैं और यह भी कहा कि मुकाबले मैदान पर खेले जाते हैं कागजों पर नहीं।

फीफा रैंकिंग में भारत फिलहाल, 97वें पायदान पर काबिज है जबकि यूएई 79वें स्थान पर काबिज है। यूएई को इस मुकाबले पहले जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने कांस्टेनटाइन के हवाले से बताया, “हम जानते हैं कि सभी तीन मुकाबले बहुत कठिन होंगे। इस स्तर पर कोई भी मैच आसान नहीं होगा लेकिन हम उनका कड़ा मुकाबला करेंगे। एक मैच कागजों पर नहीं खेला जाता बल्कि मैदान पर खेला जाता है।”

कांस्टेनटाइन ने कहा, “यूएई मेजबान है और उनपर दबाव होगा। यह समझा जा सकता है कि वह तीन अंक प्राप्त करने का प्रयास करेंगे।”

कोच पिछले थाईलैंड के खिलाफ पिछले मैच में एक गोल करके फॉर्म में वापसी के संकते देने वाले स्ट्राइकर जेजे लालपेखलुआ से भी प्रभावित नजर आएं।

पीेएम मोदी ने कांग्रेस को दी ये चेतावनी, कहा- चौकीदार चोरों को पकड़ता रहेगा

कांस्टेनटाइन ने कहा, “जेजे एक बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन दुर्भाग्यवश वह हाल में अधिक मैच नहीं खेले। आप जेजे को पोजीशन पर डालिए और वह आपको गोल करके देंगे। मुझे बहुत खुशी है कि उन्होंने थाईलैंड के खिलाफ गोल किया। उनके हिस्से गोल आना चाहिए, खासकर इस स्तर पर।”

भारत गुरुवार को यूएई की टीम को सामना करेगी।

LIVE TV