मेरठ में अमित शाह ने कहा-यूपी में साढ़े तीन मुख्‍यमंत्री

मेरठ में अमित शाह मेरठ। मेरठ में अमित शाह ने समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा। बूथस्तरीय सम्मेलन में उन्होंने कहा कि बूथ कार्यकर्ताओं के दम पर बीजेपी चुनाव जीतती है। बीजेपी में कार्यकर्ता अध्यक्ष बनता है। लेकिन सपा, बसपा और कांग्रेस में कार्यकर्ता अध्‍यक्ष नहीं बन सकता। सपा में मुलायम का पोता ही अध्यक्ष बनेगा। कांग्रेस में अध्यक्ष बनने के लिए गांधी परिवार में जन्म लाना पड़ेगा। लेकिन भाजपा में कार्यकर्ता को अध्‍यक्ष बनने का मौका मिल चुका है।

मेरठ में अमित शाह का हमला

मेरठ में अमित शाह ने कहा, ‘यूपी में बीजेपी के सबसे ज्यादा कार्यकर्ता हैं। यूपी ने ही देश में बीजेपी की सरकार बनाई है। यूपी ने भाजपा को 73 सीटें दी थीं।’ उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा, ‘देश में गर्मी है इसलिए राहुल विदेश गए हैंं। राहुल बाबा दो साल का हिसाब मांग रहे थे। 2019 में बीजेपी विकास का हिसाब किताब देगी।’

भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष ने कहा, ‘बीजेपी ने देश को बोलने वाला पीएम दिया। सोनिया ने जो पीएम दिया उनकी आवाज नहीं सुनी। सोनिया का पीएम दस तक मौन रहा और भ्रष्‍टाचार होते रहे। कांग्रेस ने अंतरिक्ष, आकाश, जमीन और पाताल में घोटाला किया। कांग्रेस ने इसरो और 2G घोटाला किया। कांग्रेस को सपा और बसपा ने समर्थन दिया। 10 साल में कांग्रेस ने 12 लाख करोड़ का घोटाला किया। बीजेपी ने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी। UPA में मंत्री खुद को पीएम समझते थे लेकिन जनधन, मुद्रा और उज्ज्वला योजना पीएम ने दी।’

सीएम अखिलेश पर वार करते हुए शाह ने कहा कि यूपी का लॉ एंड आर्डर अखिलेश के पास है। इसके बावजूद मथुरा कांड से यूपी का नाम बदनाम हुआ। कैराना से पलायन हल्का नहीं, मजबूत मामला है। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश सरकार इसे लॉ एंड आर्डर का मामला मानती है तो भी यह उसकी नाकामी है कि लोग खौफ में पलायन कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी में पुलिस वालों की हत्याएं हो रही हैं। सरकार गरीबों की जमीन हड़प रही है।

शाह से आह्वान किया कि इस बार सपा और बीएसपी के आने-जाने का क्रम तोड़ो।  यूपी में सपा और बसपा को उखाड़ फेंकना है। उन्होंने यूपी सरकार की खामियां भी गिनाईं। बोले, ‘यूपी में गन्ना किसानों का पांच हजार करोड़ से ज्यादा बकाया है, लेकिन बीजेपी शासित राज्यों में एक पैसा बकाया नहीं है। केन्द्र सरकार किसानों को सीधा फायदा पहुंचा रही है। छह लाख करोड़ सीधे किसानों के खाते में भेजे गए हैं।’

उन्होंने क‍हा कि जब तक यादव सिंह और गायत्री प्रजापति जैसे लोग लूटेंगे, केंद्र का रुपया यूपी की जनता तक नहीं पहुंच पाएगा। शाह ने बीजेपी सरकार की यूपी में कराए जा रहे विकास कार्यों का भी ब्योरा दिया। बोले, ‘यूपी में बीजेपी बहुत सारे काम कर रही है। यूपी को 710966 करोड़ पांच साल में देंगे।’

सपा और मुख्‍तार की पार्टी के विलय घटनाक्रम पर अमित शाह ने कहा, ‘सपा से कितनों को निकाला जाएगा। समाजवादी पार्टी गुंडों की पार्टी है। यूपी में सपा के आते ही गुंडाराज शुरू हो जाता है। मुख्‍तार की पार्टी को शिवपाल ने सपा से जोड़ा। मुख्‍यमंत्री ने इसका विरोध किया। लेकिन दरअसल, यह सब नाटक था। उन्होंने कहा कि यूपी में एक नहीं साढ़ेे तीन मुख्‍यमंत्री हैं। जब तक सपा और बसपा का अंत नहीं होगा, यूपी का विकास भी नहीं हो पाएगा।

मेरठ की भूमि की तारीफ में उन्होंने कहा, ‘मेरठ से प्रथम स्वतंत्रता संग्राम शुरू हुआ था,मंगल पांडेय की वीरता इंग्लैंड तक पहुंची थी।’ बूथ स्तरीय इस सम्मेलन में वेस्ट यूपी के 14 जिलों के 25 हजार  बूथ प्रमुख मौजूद रहे। यूपी भाजपा के अध्‍यक्ष केशव मौर्या, चुनाव प्रभारी ओम माथुर और पंकज सिंह ने भी यहां अपने बात रखी।

LIVE TV