मेरठ जिला बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना हुई शुरू, अध्यक्ष व महामंत्री समेत सभी 27 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

मेरठ जिला बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना शनिवार को सुबह शुरू हो गई है। मतगणना से अध्यक्ष व महामंत्री समेत सभी 27 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। मतगणना के प्रथम चरण में वोटों के बंडल बनाने का कार्य किया जा रहा है। सभी चुनाव परिणाम शाम तक आने की संभावना है। हालांकि उससे पूर्व राउंड बार परिणाम प्राप्त होने शुरू हो जाएंगे।

400 मतों की गिनती पूरी

जिला बार एसोसिएशन चुनाव में अब तक 400 मतों की गिनती पूरी हो चुकी है।जिसमें वीके शर्मा पैनल के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी वीके शर्मा को 210 व महामंत्री मुकेश कुमार त्यागी को 234 मत मिले हैं। वहीं, दूसरे  विजय शर्मा पैनल के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विजय शर्मा को 172 व महामंत्री पद के उम्मीदवार सत्येंद्र कुमार को 146 वोट मिले हैं।

बधाई देने लगे

आज सुबह करीब 10:30 बजे कचहरी परिसर स्थित महात्मा गांधी सभागार में मुख्य चुनाव अधिकारी उदय वीर सिंह तोमर की देखरेख में मतगणना शुरू हुई। दोपहर करीब 1:30 बजे तक 400 वोटों की गिनती का कार्य पूरा हो चुका है। जबकि चुनाव में कुल 656 वोट पड़े हैं। वीके शर्मा पैनल के बढ़त बनाने के साथ ही कचहरी परिसर में अधिवक्ता उनके पैनल को बधाई देने लगे हैं। अभी करीब ढाई सौ वोटों की गिनती और होनी है।  शुरू से ही मतगणना में बढ़त बनाए जाने से वीके शर्मा पैनल के अधिवक्ताओं में खुशी की लहर है सभी अधिवक्ता पैनल के प्रत्याशियों को बधाई दे रहे हैं।

फौजदारी के अधिवक्ता हैं वीके शर्मा व मुकेश त्यागी

वीके शर्मा पैनल में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी वीके शर्मा व महामंत्री पद के प्रत्याशी मुकेश कुमार त्यागी दोनों फौजदारी के अधिवक्ता हैं।

27 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

जिला बार एसोसिएशन चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ था, जिसमें 790 में से कुल 656 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एक मतपत्र डाक के माध्यम से प्राप्त हुआ। शनिवार को सुबह करीब 10:30 बजे कचहरी परिसर स्थित महात्मा गांधी सभागार में मुख्य चुनाव अधिकारी उदयवीर सिंह तोमर की देखरेख में मतगणना शुरू हुई। मतगणना के शाम तक चलने की संभावना है। चुनाव में वरिष्ठ कार्यकारिणी के सभी छह सदस्य निर्विरोध निर्वाचित होंगे, क्योंकि वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के एक पद के प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया था। वहीं, अन्य पदों पर मतगणना के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

चुनाव मैदान में उतरे हैं दो पैनल

जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में मुख्य रूप से दो पैनल मैदान में उतरे। इनमें एक पैनल विजय शर्मा व दूसरा पैनल वीके शर्मा का रहा। वहीं, महामंत्री पद के एक प्रत्याशी ने निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा। मतगणना शुरू होने के बाद अब सभी अधिवक्ताओं की निगाहें परिणाम पर लग गई हैं। उधर, जिला बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना व शनिवार को होने वाली हड़ताल के कारण कचहरी परिसर में सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य भी नहीं कर रहे हैं।

27 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

जिला बार एसोसिएशन चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ था, जिसमें 790 में से कुल 656 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एक मतपत्र डाक के माध्यम से प्राप्त हुआ। शनिवार को सुबह करीब 10:30 बजे कचहरी परिसर स्थित महात्मा गांधी सभागार में मुख्य चुनाव अधिकारी उदयवीर सिंह तोमर की देखरेख में मतगणना शुरू हुई। मतगणना के शाम तक चलने की संभावना है। चुनाव में वरिष्ठ कार्यकारिणी के सभी छह सदस्य निर्विरोध निर्वाचित होंगे, क्योंकि वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के एक पद के प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया था। वहीं, अन्य पदों पर मतगणना के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

चुनाव मैदान में उतरे हैं दो पैनल

जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में मुख्य रूप से दो पैनल मैदान में उतरे। इनमें एक पैनल विजय शर्मा व दूसरा पैनल वीके शर्मा का रहा। वहीं, महामंत्री पद के एक प्रत्याशी ने निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ा। मतगणना शुरू होने के बाद अब सभी अधिवक्ताओं की निगाहें परिणाम पर लग गई हैं। उधर, जिला बार एसोसिएशन चुनाव की मतगणना व शनिवार को होने वाली हड़ताल के कारण कचहरी परिसर में सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य भी नहीं कर रहे हैं।

LIVE TV