लखनऊ मेट्रो स्मार्ट कार्ड से बस में भी कर सकते हैं यात्रा, बिल भरने के भी आएगा काम

मेट्रो स्मार्ट कार्डलखनऊ। मेट्रो का स्मार्ट कार्ड इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को लखनऊ मेट्रो पहले चरण में सिटी व रोडवेज बस में चलने की इजाजत देगा। इसको लेकर लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन की लखनऊ सिटी बस सर्विसेज और उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अफसरों के बीच सहमति बन गई है। खासबात होगी कि मेट्रो द्वारा स्थापित क्लियरिंग हाउस से परिवहन विभाग का पैसा उसके खाते में रात में पहुंच जाएगा। स्मार्ट कार्ड से जैसे जैसे सेवाएं जुड़ती जाएंगी उनका हिसाब मेट्रो नियमित रूप से करता रहेगा।

लखनऊ मेट्रो दो सौ रुपये में स्मार्ट कार्ड जारी करेगा। इसमें सौ रुपये कार्ड की कीमत होगी और सौ रुपये का उपयोग यात्री यात्रा में कर सकेगा। इसी तरह वह तीन हजार रुपये तक बैलेंस अपने स्मार्ट कार्ड के खाते में रख सकेगा। सफर के दौरान उसे कार्ड स्वाइप कराना होगा। मेट्रो अफसरों के मुताबिक कार्ड जमा करने पर उसे वह सौ रुपये भी वापस हो जाएंगे जो कार्ड के एवज में काटे गए थे। 128 तरह की सुविधाएं मिलेंगी|

लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम, लखनऊ विकास प्राधिकरण, जलकल, बिजली विभाग जैसे महकमों के लिए स्मार्ट कार्ड एक विकल्प हो सकता है। यात्री पार्किंग के साथ साथ अपने घर का बिजली का बिल, हाउस टैक्स, जलकल आसानी से जमा कर सकता है। खासबात है कि तीन हजार तक बैलेंस खत्म होते ही इसे किसी भी मेट्रो स्टेशन से टॉप अप और ऑनलाइन रिचार्ज करा सकेंगे।

नवीनीकरण न होने पर बैलेंस होगा शून्य : स्मार्ट कार्ड धारक को याद रखना होगा कि अगर उसने एक साल के भीतर अपने कार्ड का नवीनीकरण नहीं कराया तो स्मार्ट कार्ड में जो भी धनराशि होगी वह शून्य हो जाएगी। इसके अलावा वह कार्ड का इस्तेमाल सफर के दौरान अन्य मिलने वाली सुविधाओं में नहीं उठा सकेंगे।

LIVE TV