मुज़फ्फरनगर में छापेमारी के दौरान लाखों की नकली शराब बरामद, आरोपी गिरफ्तार

REPORT-VIJAY KUMAR/मुज़फ्फरनगर

मुज़फ्फरनगर में मिलावटी शराब का कारोबार जोरो पर है। शराब माफिया नकली व मिलावटी शराब बेचकर जहा लोगो के जीवन से खिलवाड़ कर रहे है वही सरकार के राजस्व को भी बड़ा नुकसान दे रहे है।

जिसके चलते आबकारी विभाग ने आज मुकभीर की सूचना पर  गाँव मे स्थित एक मकान में छापेमारी की जहा से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब व रेपर बोतल व मार्का बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

अवैध शराब

वही उसकी निशानदेही पर कई स्थानों पर छापेमारी जारी है।

दरअसल मामला चरथावल क्षेत्र के गाँव दुधली का है जहाँ आबकारी विभाग को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दुधली गाँव मे अवैध शराब की खेप आई हुईं है जो क्षेत्र में खपत होनी है। आबकारी अधिकारी उदयप्रकाश ने तत्काल टीम बनाकर चरथावल पुलिस की मदद से गाँव दुधली में स्थित एक मकान में छापेमारी कर दी.

जिसमे मकान में रखी लाखो की कीमत की 59 पेटी अवैध शराब बरामद कर ली वही मौके से एक तस्कर गिरफ्तार कर लिया ।आबकारी टीम ने गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर अन्य मकानों में छापेमारी की तो शराब की खाली बोतल रेपर व भारी मात्रा में मार्का बरामद किए।

अयोध्या मामला: मध्यस्थता की प्रक्रिया 31 जुलाई तक जारी रहेगी

गिरफ्तार तस्कर की निशान देहि पर अन्य जगहों पर भी छापेमारी जारी है। आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबीर द्वारा सूचना मिलीं थी कि दुधली गाँव में अवैध शराब है.

जिसपर हमने छापेमारी कर भारी 59 पेटी शराब बरामद की है वही रेपर ,खाली बोतल व मार्का भी बरामद किया गया है ।आगे भी इस तरह की छापेमारी जारी रहेगी।

LIVE TV