मुज़फ्फरनगर नेशनल हाईवे 58 पर अज्ञात वाहन से टकराकर तेंदुए की मौत

REORT-MUZZAMIL/SAMBHAL

मुज़फ्फरनगर में देर रात नेशनल हाईवे 58 पर सड़क हादसे में एक तेंदुए की उस समय मौत हो गयी जब तेंदुआ दौड़ कर सड़क पार कर रहा था। तेंदुए की मौत के बाद वन विभाग में हड़कम्प मच गया आनन फानन में वन विभाग के अलालधिकारी मौके पर पहुँचे और तेंदुए को देखा वही डायल 100 की गाड़ी ने सूचना पर पहुँचकर तेंदुए को सड़क से किनारे पर लिटाया। अब तेंदुए का तीन डॉक्टरों की निगरानी में  पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार करा दिया गया है।

तेंदुए

दरअसल मामला पुरकाजी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 58 स्थित फलौदा रोड का है जहाँ देर रात 7 वर्षीय तेंदुए की सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमे तेंदुए की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जिसमे डायल 100 की गाड़ी ने मौके पर पहुँचकर सड़क पर पड़े तेंदुए को सड़क किनारे किया और वन विभाग को सूचना दी ।

तेंदुए की मौत की सूचना मिलते ही आनन फानन में वन विभाग की टीम मौके पर पहुचीं और तेंदुए को देखा ।लेकिन तेंदुए की मौत हो चुकी है ।तेंदुए की मौत के बाद 3 डॉक्टरों की टीम वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम किया गया ।जिसके बाद तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार कर दिया गया है ।

तेंदुए की मौत के  बाद जानकारी देते हुए वन विभाग अधिकारी गिरीश चन्द्र ने बताया कि हमारे पास रात को हंड्रेड डायल से सूचना आई थी पुरकाजी क्षेत्र में पुरकाजी बाईपास के पास वहां पर एक तेंदुआ गाड़ी की टक्कर से मार गया है.

कुशीनगर में डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने किया दौरा, सपा-बसपा पर साधा निशाना

हम लोग वहां पर मौके पर गए उसको देखा और बॉडी को वहां से उठा लाए उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाएगी उसके बाद उसको जला दिया जाएगा उसमें एक पैनल बनाया हुआ है.

डॉक्टरों का मुख्य चिकित्सा अधिकारी पशु के यहां से एक एनजीओ रहेगा और एक एनडीसीए का मेंबर रहेगा और उनकी और हमारी उपस्थिति में उसको जलाया जाएगा, कहीं से आया होगा यह तेंदुआ और रोड क्रॉस कर रहा था तभी यह हादसा हो गया।

LIVE TV