पर्सनल लॉ बोर्ड के खिलाफ मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की हुंकार, धर्म के नाम पर नहीं बंटने देंगे देश

मुस्लिम राष्ट्रीय मंचआगरा। यहां आयोजित किए गए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अधिवेशन में दूसरे दिन आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इन्द्रेश कुमार ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला और मुस्लिम सांसद असदुद्दीन ओवैसी के साथ-साथ पर्सनल लॉ बोर्ड पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने भाजपा को राष्ट्रभक्त पार्टी करार दिया। उन्होंने यहां मुस्लिमों से राष्ट्रभक्ति से जुड़ने और भाजपा को खुलकर वोट देने की अपील की। गौर करने वाली बात है कि मंगलवार को मंच को संबोधित करते हुए मंच के राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अफजाल ने इसे स्वतंत्र मुस्लिम संगठन बताया था। यहां उन्होंने कहा था कि राष्ट्रहित में जो भी सही लगे उसे ही वोट देना चाहिए।

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच   

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अधिवेशन के अंतिम दिन आगरा आये राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इन्द्रेश कुमार ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर ही नहीं पाक और बांग्लादेश भी भारत का हिस्सा थे।

हाल ही में फारूख अब्दुला द्वारा दिए गए पाक अधिकृत कश्मीर पर भारत के दावे सम्बन्धी बयान पर बोलते हुए कहा कि सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर ही नहीं पूरा कश्मीर पाकिस्तान और बांग्लादेश भी 1947 से पहले अखंड भारत का हिस्सा थे।

उन्होंने कहा कि फारूख अब्दुला को नहीं भूलना चाहिए कि उनके पूरे परिवार की संपत्ति भारतीय पूर्वजों की संपत्ति है। विभाजन से पहले कश्मीर का कोई अस्तित्व नहीं था। उन्होंने चेतावनी दी है कि इस तरह के उत्तेजक और विभाजनकारी बयानों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बता दें 25 नवंबर चिनाव में एक रैली को संबोधित करते हुए फारूक अब्दुला ने पीओके पर भारत के दावे पर निशाना साधते हुए कहा था, “क्या ये तुम्हारे बाप का है।

उन्होंने यह भी कहा था, “पाक अधिकृत कश्मीर को पाकिस्तान के कब्जे में वर्तमान में है। यह भारत की निजी संपत्ति नहीं है, जो भारत पूर्वजों से विरासत में मिली संपत्ति की तरह इस पर दावा कर रहा है।

अब्दुला के बाद आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इन्द्रेश कुमार ने भारत माता की जय बोलने पर विरोध करने वाले मुस्लिम लीडर और ऐआईएमआईएम के अध्यक्ष अस्द्दुदीन ओवेसी पर निशाना साधते हुए कहा की भगवान को ओवेसी को सही बुद्धि देनी चाहिए।

उन्होंने कहा ओवेसी के विरोध के बावजूद मुस्लिम लोगों ने भारत माता की जय बोलना शुरू किया है। उन्होंने ओवेसी को सलाह दी की वो हिंसा और कट्टर पंथी का तरीका छोड़ दें, नहीं तो हैदराबाद की लोकल राजनीति तक सीमित होकर रह जाएंगे।

उन्होंने यह भी कहा की देश में एक जन एक देश के विरुद्ध जो भी खड़ा होगा वो चल नहीं पायेगा।

दो दिन पूर्व भाजपा नेता द्वारा मुस्लिम समुदाय के खिलाफ दिए गए बयान का समर्थन करते हुए इन्द्रेश ने भाजपा नेता के बयान को सही ठहराया।

उन्होंने कहा भाजपा नेता का आशय है की मुस्लिम समुदाय जो भाजपा को डर डर कर वोट देता है वो खुल कर भाजपा को वोट करे। भाजपा एक राष्ट्रभक्त पार्टी है, इसलिए मुस्लिम समुदाय को राष्ट्रभक्ति की धारा के साथ जुड़ना चाहिए और भाजपा को ज्यादा से ज्यादा वोट देना चाहिए। अलगाववाद बाकी पार्टियों का धंधा है। राष्ट्रवाद और एकजुटता बीजेपी और आरएसएस का।

ट्रिपल तलाक पर मुस्लिम विरोध पर बोलते हुए इन्द्रेश कुमार ने बताया कि जो लोग ट्रिपल तलाक के खिलाफ है ऐसे लोगो को समझना चाहिए वो जिस देश में रह रहे है उस देश के कानून का सम्मान करें। ‘भारत एक धर्म निरपेक्ष देश है, यहाँ मुस्लिम के लिए अलग से कानून नहीं हो सकता।’

उन्होंने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड दावा कर रहा है कि मुस्लिम धर्म के अनुसार कानून होना चाहिए। इस दावे के साथ मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड दो राष्ट्रों के सिद्धांत को लागू करने के लिए कोशिश कर रहा है।

उन्होंने कहा भारत को विभाजित करने की कोशिश करने वाला समय चला गया है। सभी मौलानाओं, इमामों और MPLB (मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड) के सदस्यों को नोट करना चाहिए कि उनका दो राष्ट्र सिद्धांत यहां काम नहीं करेगा।

LIVE TV