मुश्किल में फंसे इकबाल अंसारी, जानें पूरा मामला

REPORTER – Rupesh srivstava

अयोध्या- बाबरी मस्जिद मामले के पक्षकार इकबाल अंसारी मुश्किल में फंस गए हैं।अयोध्या की जेएम सेकंड न्यायालय ने मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

थाना रामजन्मभूमि को आदेश दिया है कि 3 दिन के अंदर मुकदमा दर्ज कर न्यायालय को अवगत कराएं। दरअसल धारा 156/3 के तहत राष्ट्रद्रोह व अन्य मामलों को लेकर अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह की ओर से याचिका दायर की गई थी।

उक्त जानकारी देते हुए अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह की तरफ से पैरवी कर रहीं सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता संगीता सिंह ने बताया कि बीते 3 सितम्बर को वर्तिका सिंह रामलला के दर्शन के बाद मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी से शिष्टाचार मुलाकात करने गयी थीं, लेकिन इकबाल अंसारी ने देशद्रोही बातें की, जिससे हमारी क्लाइंट वर्तिका सिंह आहत हुई थी।

इस रस्म से मुस्लिम समाज चाहता है मुक्ति, जानें क्या है ऐसा

उन्होंने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम के बाद इकबाल अंसारी के खिलाफ शिकायत की गई थी लेकिन पुलिस की तरफ से कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था, जिसके बाद न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। वर्तिका सिंह की तरफ से सुप्रीम कोर्ट की वकील संगीता सिंह व हाईकोर्ट के वकील शिवानंद पांडे ने पैरवी की।

LIVE TV