मुश्किल में ‘कटप्पा’, अदालत ने जारी किया गैर जमानती वारंट

कटप्पानई दिल्ली। कोर्ट के आदेश पर अदालत में पेश न होने से नाराज ऊटी जुडीशियल मजिस्ट्रेट ने कटप्पा समेत साउथ के आठ कलाकारों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। इनमें सूर्या, सत्यराज, आर.सरथकुमार और स्रीप्रिया का नाम शामिल है। दरअसल एक स्‍वतंत्र पत्रकार ने इन एक्‍टर्स पर मानहानी का केस दर्ज किया था।

मालूम हो कि, साल 2009 अक्टूबर में साउथ इंडिया सिने एक्टर्स एसोसिएशन ने चेन्नई में एक मीटिंग बुलाई थी। यह मीटिंग एक तमिल अखबार की खिलाफत करने को लेकर बुलाई गई थी। जिसमें एक आर्टिकल छपा था जो कि साउथ एक्ट्रेसेज की छवि को खराब कर रहा था। वहां मौजूद एक स्‍वतंत्र पत्रकार का कहना था कि जो एक्टर्स वहां बोल रहे थे उन्होंने केवल उस तमिल अखबार को टारगेट करने की बजाए सभी अखबारों और पत्रकारों पर आरोप लगाए गए।

इस पर कोर्ट ने सूर्या, सत्यराज, सरथकुमार, स्रीप्रिया, विजय कुमार अरुण विजय, विवेक, चेरण के नाम पर सम्मन जारी कर दिया। यह सम्मन 19 दिसंबर 2011 को जारी किया गया था। इसके बाद कलाकारों ने मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका में एक्टर्स के खुद ना शामिल होने की छूट की मांग की गई थी। लेकिन कोर्ट ने यह याचिका ठुकरा दी थी।

जिसके बाद हाल ही में इस केस की सुनवाई 15 मई 2017 को होनी थी। जब जुडीशियल मजिस्ट्रेट को पता लगा कि एक्टर्स सुनवाई वाली तारीख पर कोर्ट नहीं पहुंचे तो उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए इन एक्टर्स के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया।

LIVE TV