मुजफ्फरनगर : जिला चिकित्सालय में मांगी गई रिश्वत, ऑपरेशन फ्री में होने के बाद छुट्टी मिलने पर हंगामा

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में जिला चिकित्सालय में समाजसेवी मनीष गुप्ता और स्वास्थ्य कर्मचारियों के बीच अभद्र व्यवहार को लेकर जबरदस्त हंगामा हो गया। वही हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अभद्रता कर रहे समाजसेवी मनीष गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। अस्पताल प्रशासन का आरोप है कि समाजसेवी मनीष गुप्ता ने स्वास्थ्य कर्मचारियों से अभद्रता करने के साथ एक महिला के साथ जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया है। 

दरअसल पूरा मामला जिला चिकित्सालय का है, जहां एक सप्ताह पूर्व समाजसेवी मनीष गुप्ता द्वारा साँझक गांव निवासी एक महिला मोनिका को ऑपरेशन कराने के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। इसके बाद उनसे वहां के कर्मचारियों ने रिश्वत की मांग की थी। लेकिन सीएमएस से बात होने के बाद समाजसेवी मनीष गुप्ता ने महिला ऑपरेशन फ्री करा दिया था। लेकिन शनिवार को छुट्टी के दौरान मोनिका को घर ले जाने के दौरान महिला वार्ड की वार्डन के साथ समाजसेवी मनीष गुप्ता की नोकझोंक होने के बाद विवाद हो गया। जिसके बाद अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मचारियों और समाजसेवी के बीच हंगामा खड़ा हो गया।

आपको बता दें यह विवाद अस्पताल के कर्मचारी और समाजसेवी के बीच इसलिए हुआ क्योंकि अस्पताल में ऑपरेशन के नाम पर लिए जाने वाले पैसों को लेकर मनीष गुप्ता ने अपनी आवाज बुलंद की थी। अस्पताल के डॉक्टर संजीव का आरोप है मनीष गुप्ता नाम के समाजसेवी बताने वाले व्यक्ति ने महिला वार्ड में नर्सों के साथ बदतमीजी की और अपने साथ लाई गई एक महिला के साथ जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाई की मांग की।

LIVE TV