मुजफ्फरनगर के स्क्रैप व्यापारी को धमकी भरा पत्र, जान से मारने की धमकी

REPORT-VIJAY MUNDEY/ MUZAFFARNAGAR

मुजफ्फरनगर की नगर कोतवाली क्षेत्र के रामपुरम कॉलोनी निवासी स्क्रैप व्यापारी आशिफ के घर एक अज्ञात बाईक सवार बदमाश द्वारा जान से मारने की धमकी भरा पत्र और दो 9 एमएम के कारतूस डालने का सनसनी खेज मामला सामने आया है।

धमकी भरा पत्र डालने की पूरी घटना एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में क़ैद हो गई। व्यापारी द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस ने मौके पर पहुँचकर धमकी भरा पत्र और कारतूस अपने कब्जे में लेकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपनी जाँच शुरू कर दी है।

धमकी भरा पत्र

आपको बता दे कि मामला बीती 29 मई की शाम उस समय का है, जब स्क्रैप व्यापारी आशिफ अपने घर पर ही थे। उसी समय एक बाईक सवार हेल्मेट पहने एक युवक उनके घर के बाहर मोटरसाईकल रोकता है और कुछ चीज आशिफ के मकान में फेककर चला जाता है।

आवाज होने पर आशिफ कमरे से बाहर आकर देखते है तो एक कागज में दो 9 एमएम के कारतूस पड़े हुए थे और उस कागज़ पर व्यापारी आशिफ को जान से मारने की धमकी भरी लाइने लिखी हुई थी।

आनन-फानन में घबराए व्यापारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने कारतूस ओर पत्र को अपने कब्जे में लेकर जहाँ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है.

प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने ली जिला योजना की बैठक, विकास कार्यो के प्रस्ताव किये पास

तो वही व्यापारी आशिफ की माने तो कुछ समय पूर्व भी जान से मारने की नियत से उसपर अज्ञात बदमाशों द्वारा फायरिंग करने की घटना को अंजाम दिया गया था।

व्यापारी आशिफ का आरोप है कि उस मामले में 307 की धारा में पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया था लेकीन अभी तक ना तो आरोपी ही पकड़े गए है और ना ही पिडीत व्यापारी को कोई सुरक्षा ही मुहहिया कि गई है।

इस मामले में एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने बताया की सीसीटीवी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है ओर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

LIVE TV