मुख्यमंत्री की बेटी की गाड़ी रोकने पड़ा भारी, कर्मचारी का तबादला

मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटीहरिद्वार। मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटी की गाड़ी रोकने पर सिंचाई विभाग के कर्मचारी का तबादला कर दिया गया है। हालांकि, विभागीय अधिकारी इसे सामान्य प्रक्रिया के तहत हुई कार्रवाई बता रहे हैं। दरअसल, हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी के पास ही यूपी सिंचाई विभाग का वीआईपी घाट है।

मंगलवार देर शाम मुख्यमंत्री की पुत्री अनुपमा रावत की गाड़ी हरिद्वार के वीआईपी घाट पहुंची। इस दौरान गाड़ी चालक ने यूपी सिंचाई विभाग के कर्मचारी सूरज को प्रवेश द्वार खोलने का इशारा किया। लेकिन, सूरज ने वीआईपी घाट में प्रवेश के लिए अनुमति पत्र दिखाने को कह दिया।

काफी समझाने पर भी जब सूरज ने गाड़ी को वीआईपी घाट में घुसने नहीं दिया तो मामला सीधे सिंचाई विभाग के उच्चधिकारियों तक जा पहुंचा। उनके दखल देने के बाद ही अनुपमा रावत की गाड़ी को वीआईपी घाट में जाने दिया गया। लेकिन, इस घटनाक्रम के बाद सिंचाई कर्मचारी सूरज का तबादला भी कर दिया गया। सूरज को सब डिवीजन-प्रथम से सब डिवीजन-तृतीय में भेज दिया गया है।

इस मामले में यूपी सिचाई विभाग के एसडीओ सुशील यादव का कहना है कि मुख्यमंत्री की बेटी की ओर से परिचय देने पर भी कर्मचारी ने गेट नहीं खोला। उक्त कर्मी की पहले भी शिकायतें आ चुकी हैं। जहां तक तबादले की बात है, यह सामान्य प्रक्रिया है।

LIVE TV