मुंबई में BMC समेत 10 महानगर पालिकाओं के नतीजे : भाजपा पर शिवसेना भारी

BMC नतीजेमुंबई। आज महाराष्‍ट्र में बीएमसी के नतीजों पर सभी की निगाहें टिकी हैं। जहां दो दशकों में पहली बार अलग-अलग चुनाव हो रहा है। महाराष्ट्र में 10 नगर निगमों और 11 ज़िला परिषदों के लिए मंगलवार को डाले गए वोटों की गिनती शुरू हो गई है।

शिवसेना-बीजेपी की साख दांव पर है। हाल के दिनों में दोनों पार्टियां जिस तरह से एक-दूसरे पर हमलावर रही हैं, वैसे में आज के नतीजे दोनों ही पार्टियों के लिए काफ़ी मायने रखते हैं। निकाय चुनावों के लिए इस बार रिकॉर्ड 56% मतदान हुआ था। मतदान करने वालों में राजनीतिज्ञ व बॉलीवुड के दिग्गज भी शामिल थे।

नतीजे LIVE

-समय 11.15 – BMC बीजेपी 27  शिवसेना 40, कांग्रेस 6, एनसीपी 5, MNS 4 और अन्य 1

-समय 11.10- मुंबई में कांग्रेस की बुरी स्थिति साफ दिखाई देने लगी है। पार्टी के भीतर खेमेबाजी इस बड़ी मुसीबत की जिम्मेदार बताई जा रही है।

-समय 11.42 – बीजेपी 42, शिवसेना 75, कांग्रेस 13

शिवसेना के सूत्रों का दावा है कि पार्टी के आंतरिक सर्वेक्षण में उसे 202 में से 110 सीटें मिलने की संभावना है। उधर, बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि उनकी पार्टी अपने दम पर 108 सीटें जीतने को लेकर आश्वस्त है।

निकाय चुनावों में जीत के लिए 114 सीटों की जरूरत है।  महानगरपालिका की 1268 सीटों के लिए कुल 9,208 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होगा। फिलहाल बीएमसी में शिवसेना के पास 89 सीटें, बीजेपी के पास 32, कांग्रेस के पास 51 और एनसीपी के पास 14 सीटें हैं।

LIVE TV