मीडिया रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! अमेरिकी कैपिटल में भड़की हिंसा के पीछे था ट्रंप के समर्थकों का हाथ

अमेरिका में बीते दिनों अमेरिकी कैपिटल में घातक हमले को अंजाम दिया गया। वहीं इस हमले को लेकर एसोसिएटिड प्रेस ने कई रिकॉर्डों की समीक्षा करते हुए एक बड़ा खुलासा किया। एसोसिएटिड प्रेस के अनुसार अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चुनाव प्रचार मुहिम से जुड़े कुछ लोगों की वॉशिंगटन में उस रैली को आयोजित करने में अहम भूमिका थी।

बता दें कि बीते 6 जनवरी को ट्रंप के समर्थकों ने गैर सरकारी संगठन विमेन फॉर अमेरिका फर्स्ट ने व्हाइट हाउस के पास स्थित संघ के मालिकाना हक वाली जमीन को सेव अमेरिका रैली का आयोजन किया था। लेकिन बात करें अगर नेशनल पार्क सर्विस की तो उसके द्वारा दी गई मंजूरी की सूची में छह से अधिक ऐसे लोग हैं, जो स्टाफकर्मी थे और जिन्हें ट्रंप की 2020 चुनाव प्रचार मुहिम ने कुछ ही सप्ताह पहले हजारों डॉलर का भुगतान किया था। इन लोगों के अलावा कई और लोग भी हैं जिनके व्हाइट हाउस से कापी खास नाता है।

आपको बता दें कि अमेरिका में हिंसा ट्रंप के इलिप्स में दिए गए भाषण और इससे पहले की टिप्पणियों के कारण कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) में भड़की थी। डोनाल्ड ट्रंप ने खुला बाइडेन पर चनाव में धांधली करने का आरोप लगाया था वहीं लगातार ट्रंप कई विवादित टिप्पणिां कर रहे थे जिस से उनके समर्थकों में चिंगारी पैदा हुई और उस चिंगारी ने रातों-रात आग की शक्ल ले ली।

LIVE TV