कैप्‍टन व्‍योम ने समय से पहले ही पूरी की रेस, बने ‘अल्‍ट्रामैन’

नई दिल्‍ली। मॉडल-एक्‍टर मिलिंद सोमन अपना नाम इतिहास के पन्‍नों पर सुनहरे अक्षरों से लिखवाने में कामयाब हुए। 51 वर्षीय मिलिंद ने वह कारनामा दिखाया जो कोई भी नौजवान करने में नाकामयाब हो जाए। एक्‍टर अल्‍ट्रामैन मैराथॉन में तीन दिवसीय मुश्किल रेस जीत ‘अल्‍ट्रामैन’ का खिताब अपने नाम कर लिया है।

517 किमी महज 15 घंटे और 19 मिनट में दौड़कर फ्लोरिडा में देश का नाम रौशन कर दिया। मिलिंद के अलावा अन्‍य चार भारतीय भी इस मैराथॉन का हिस्‍सा थे। तीन दिनों की इस रेस में प्रतिभागियों को रेस पूरी करने के लिए 16 घंटे दिए जाते है। जिसे एक्‍टर ने दी गई समय सीमा के अंदर ही जीत लिया। फिटनेस के मामले में इस एक्‍टर के आगे सभी लौजवान बेकार हैं।

तीन दिनों के इस मैराथॉन के पहले दिन 10 किलोमीटर तक तैरना होता है और 148 किलोमीटर बाइक चलानी होती है। दूसरे दिन 276 किलोमीटर तक बाइक चलाना होता है। और तीसरे दिन 84 किलोमीटर दौड़ना होता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्‍टर ने यह उपलब्धि नंगे पैरों से जीती है। मिलिंद साथ बाकी भारतीय प्रतिभागियों के नाम हैं- अभिषेक मिश्रा, कौस्तुभ रडकर, पृष्वीराज पाटिल और मनमध रेबा हैं।

एक्‍टर ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की थी। एक्‍टर कैप्‍टन व्‍योम सीरियल से फेमस हुए थे। एक्‍टर नक्षत्र, डेविड, जुर्म, जोड़ी ब्रेकर और भी कई फिल्‍म कर चुके हैं। इनकी आखरी फिल्‍म बाजीराव मस्‍तानी थी जिसमें इन्‍होंने अम्‍बाजी पंत का किरदार निभाय था।

LIVE TV