मारुति की स्विफ्ट डिजायर को टक्कर देने की तैयार है Renault Kwid LBA

देश में इन दिनों सब-कॉम्पैक्ट सेडान कार काफी पॉपुलर हैं। रेनो क्विड बेस्ड एमपीवी ट्राइबर की इस साल जून में लांचिंग होनी है, लेकिन इन खबरों के बीच एक नई खबर आई है कि रेनो मारुति की स्विफ्ट डिजायर को टक्कर देने की तैयारी कर रही है।

रेनो क्विड बेस्ड सब-कॉम्पैक्ट सेडान लांच करने की तैयारी कर रही है। नई क्विड सेडान की टक्कर डिजायर के अलावा ह्यूंदै एक्सेंट, होंडा अमेज, फोर्ड एस्पायर और टाटा टिगोर से होगी।

renault-kwid-compact-sedan

रेनो ने क्विड बेस्ड सब-4 मीटर सेडान का कोड नेम LBA रखा है। रेनो इस सेडान कार को CMF-A प्लेटफॉर्म पर डेवलेप करेगी, लेकिन इसका व्हीलबेस क्विड से ज्यादा होगा। हालांकि कार की लांन्चिंग डेट का कोई खुलासा तो नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि अगले साल तक लांच होगी।

चूंकि यह एंट्री लेवल हैचबैक क्विड पर बेस्ड होगी, इसलिए दिखने में यह टाटा टिगोर की तरह होगी। वहीं इसकी कीमत मारुति डिजायर, ह्यूंदै एक्सेंट, होंडा अमेज, फोर्ड एस्पायर और टाटा टिगोर से भी कम रखी जाएगी।

हालांकि अब अभी रेनो का फोकस केवल एमपीवी ट्राइबर और HBC कोड नाम वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है।

जानिए आखिर किस वजह से हुआ था रणबीर कपूर और कटरीना कैफ का ब्रेकअप…

हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर कंपनी ने इसकी इंजन डिटेल्स के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर वाला टर्बो चार्ड पेट्रोल इंजन होगा, जो 90 बीएचपी की पावर और 110 एनएम का टॉर्क देगा।

इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। वहीं प्रदूषण मानकों को देखते हुए इसे केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही लांच किया जा सकता है।

LIVE TV