पुरुष हॉकी विश्व कप के उद्धघाटन समारोह में प्रस्तुति देंगी माधुरी दीक्षित

नई दिल्ली। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने 27 नवंबर को ओडिशा पुरुष हॉकी विश्व कप 2018 के उद्धघाटन समारोह में प्रस्तुति देंगी। उद्धघाटन समारोह एक संयुक्त विश्व शक्ति के संदेश को रेखांकित करेगा।

माधुरी दीक्षित

इस संदेश को प्रस्तुत करने के लिए समारोह में ‘द अर्थ सॉन्ग’ थिएट्रिकल प्रोडक्शन और डांस बैले की भी प्रस्तुति दी जाएगी। ‘द अर्थ सॉन्ग’ की थीम ‘मानवता की एकता’ है।

अब फेसबुक आपके ऑनलाइन समय की भी करेगा निगरानी, वो भी ऐसे

एक बयान में कहा गया कि नुपुर महाजन द्वारा निर्मित, लिखित और निर्देशित इस प्रोडक्शन में माधुरी को मुख्य किरदार ‘मदर अर्थ’ के रूप में दिखाया जाएगा।

तैमूर ने किया ये काम, जिससे मिलता है बहुत पुण्य, जाने क्या है!

इस दौरान 1,100 कलाकार माधुरी का साथ देंगे। 40 मिनट की प्रस्तुति के दौरान पांच एक्ट दिखाए जाएंगे जिसका नृत्य निर्देशन श्यामक डावर कर रहे हैं। रंजीत बरोट ने मूल संगीत को रचा है। हॉकी प्रतियोगिता का 14वां संस्करण 28 नवंबर से 16 दिसंबर के बीच आयोजित किया जाएगा।

LIVE TV