खतरनाक खाई के पास से गुजरता है इस हिल स्टेशन का रास्ता

समय मिलते ही लोग घूमने के लिए अक्सर हिल स्टेशन का चुनाव करते हैं. एक ऐसा हिल स्टेशन है, जो देश का सबसे छोटा और खतरनाक स्टेशन है. माथेरान हिल स्टेशन तक पहुंचने के लिए ट्रेन को एक खतरनाक खाई के पास से गुजरना पड़ता है. यह महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित है.

माथेरान

इसका सफर बहुत ही रोमांचक है. भीड़भाड़ और कोलाहल से दूर प्रकृति को बेहद करीब से देखने और महसूस करने की इससे बेहतर जगह कोई नहीं है. इसके चारों तरफ ऊंचे पहाड़, पेड़-पौधों वाले घने जंगल और नदियां व झरने किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लेते हैं.

माथेरान हिल स्टेशन के व्यू प्वाइंट

माथेरान में देखने के लिए 20 से ज्यादा व्यू प्वाइंट, झीलें और पार्क हैं, जिनमें मंकी प्वाइंट, इको प्वाइंट, मनोरमा प्वाइंट, सनराइज और सनसेट प्वाइंट प्रमुख हैं.

यह दुनिया की उन गिनी-चुनी जगहों में से एक है, जहां खतरनाक रास्ते होने के कारण किसी भी किस्म की गाड़ियां ले जाने पर प्रतिबंध है.

यहां घूमने का अपना अलग ही रोमांच है.  पर्यटकों को यहां जाने के लिए ट्वॉय ट्रेन का इस्तेमाल करना पड़ता है, जो ऊंचे पहाड़ों के किनारे खतरनाक रास्तों से होकर गुजरती है.

मुंबई के करीब नेरुल जंक्शन से दो फुट चौड़ी नैरो गेज लाइन पर चलने वाली ट्वॉय-ट्रेन लगभग 21 किमी का सफर तय कर सवारियों को माथेरान बाजार के बीच स्थित रेलवे स्टेशन तक पहुंचाती है. यह ट्वॉय ट्रेन देश के सबसे घुमावदार रेल पाथ पर चलती है.

खाई के किनारे ट्रेन चलाने वाले ड्राइवर को यहां खास ट्रेनिंग दी जाती है, जो बेहद सावधानी से ट्रेन को खाई के बगल से ले जाता है.

LIVE TV