समयपूर्व जन्मे बच्चों में हृदय का विकास मां के दूध से

मां का दूधलंदन| समयपूर्व जन्म लेने वाले बच्चों में अक्सर असामान्य हृदय की शिकायत होती है, ऐसे बच्चों में मां का दूध हृदय संरचना में सुधार के साथ ही वयस्क होने पर हृदय के संचालन को भी दुरुस्त रखता है।

मां का दूध उत्तम आहार

निष्कर्ष बताते हैं कि जिन बच्चों को विशेष रूप से मां का दूध दिया गया था, उन बच्चों के हृदय के आयतन और क्रियातंत्र में डिब्बाबंद दुग्ध उत्पादों का सेवन करने वाले बच्चों की तुलना में कम कमी मिली।

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से एडम लेवानडोविस्की ने बताया, “अध्ययन बताता है कि जिन बच्चों में समयपूर्व जन्म के कारण विकास प्रभावित हुआ है उनमें स्तनपान हृदय विकास के लिए मददगार हो सकता है।”

पहले के अध्ययन बताते हैं कि समयपूर्व जन्म लेने वाले लोगों में वयस्कता के दौरान हृदय के छोटे कक्षों, मोटी दीवारों और क्रियांतत्र की कमी जैसे समस्याएं मिली हैं।

उन्होंने बताया, “बच्चों के लिए सर्वश्रेष्ठ डिब्बाबंद दूध में भी कई विकास कारक, एंजाइम और एंटीबॉडीस का अभाव होता है। इन सबकी पूर्ति मां के दूध से ही संभव है।”

यह शोध ‘पीडियाट्रिक्स’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

LIVE TV