महिला सांसदों पर कमेंट करके बुरे फंसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, थम नहीं रहा बवाल

तीन डेमोक्रेट महिला सांसदों के ऊपर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कथित नस्लीय टिप्पणी के बाद अमरीका में उठा बवाल शांत होने का नाम नहीं ले रहा है।

डेमोक्रेटिक कांग्रेस की महिला सदस्यों ने मीडिया के समाने आकर आपत्ति जाहिर की है।

 अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

उन्होंने अमरीका जैसे महान देश में इस तरह के बयान को चौकाने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि यहां सदियों से अप्रवासी लोगों का विशेषाधिकार रहा है।

महिला सांसदों का कहना है कि ट्रंप देश में नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह देश महिलाओं को अवसर प्रदान करने वाला देश है। उन्होंने ट्रंप के “श्वेत राष्ट्रवादियों के एजेंडे” को खारिज कर दिया।

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही ख़त्म हो जायेगा कर्नाटक का सियासी संकट

गौरतलब है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अश्वेत महिला सांसदों पर रविवार को बेहद आपत्तिजनक नस्लीय टिप्पणी की थी।

उन्होंने ट्वीट करके कहा कि वे अमरीका छोड़कर अपने उजड़े और अपराध ग्रस्त देशों में लौट जाएं, जहां से वे आई हैं।

LIVE TV