महिला कोच पर लगा खिलाडियों पर टॉर्चर का आरोप, छोटी गलतियों भी पर छड़ी से देती है सजा

मुज़फ्फरनगर में  एक महिला कोच का महिला खिलाड़ी को टॉर्चर करने का मामला सामने आया है । जहाँ स्टेडियम में मामूली गलती पर महिला कोच ने छड़ी से खिलाड़ी को जमकर पीटा ।

जिसकी शिकायत महिला खिलाड़ी ने अपने घर आकर की तो परिजन खिलाड़ी को लेकर डीएम कार्यालय पर पहुँच गए ।डीएम की गैर मौजूदगी एडीएम को प्राथना पत्र देकर महिला कोच के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है ।एडीएम ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वाशन देकर पीड़ित को शांत किया।

खिलाडी पर टॉर्चर

दरअसल मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के स्पोर्ट स्टेडियम का है जहाँ इकरा नाज नाम की महिला खिलाड़ी महिला कोच प्रीति मेहरा से क्रिकेट परीक्षण ले रही है ।परीक्षण के दौरान मामूली गलती हो जाने पर प्रीति मेहरा ने महिला खिलाड़ी इकरा की छड़ी से जमकर पिटाई की और वहां से उसे उसके घर भेज दिया ।

हाथों में पिटाई के निशान देखकर इकरा के परिजनों ने निशानो के बारे में जानकारी चाही तो इकरा ने पूरा घटना क्रम अपने पिता को बता दिया ।जिसके बाद इकरा के पिता इकरा को लेकर एडीएम के यहां अपनी शिकायत दर्ज कराई और कोच के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की बात कही ।जिसपर अधिकारियों ने जाँच के बाद कोच पर कानूनी कार्यवाही करने की बात कही ।

एचबीटीयू प्रशासन ने आज से शुरू की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

इकरा नाज पीड़ित खिलाड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुझे बहुत बेरहमी के साथ मैडम ने मारा है पहले भी मुझको मारती थी और मुझे और मेरे पिता को गाली गलौज करती थी, आज बहुत ज्यादा मारा है बहुत निशान हैं, जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में क्रिकेट कोच है प्रीति मेहरा उन्होंने मारा है मैं एक डेढ़ साल से उनके पास क्रिकेट सीख रही हूं.

मुझसे बैटिंग से ही नहीं हो रही थी तो वह गुस्सा करने लगी और फिर मुझे बहुत मारा मेम को यहां से हटाना चाहती हूं अगर यह यहां पर रही तो मैं क्रिकेट प्रैक्टिस नहीं कर पाऊंगी.

दोबारा मेरे साथ ऐसा कर देंगे मुझे इस बात का डर रहेगा, अगर मेरी बात मानी नहीं गई तो मैं फिर क्रिकेट खिलाड़ी नहीं बन पाऊंगी मेरा बचपन से ही सपना रहा है क्रिकेट खिलाड़ी बनने का अब हमें इस तरह से बढ़ावा नहीं मिल रहा है तो हम क्या कर सकते हैं।।

पीड़ित खिलाड़ी के पिता राशिद अहमद ने बताया कि मेरी बेटी इकरा नाज है जो करीब पिछले एक डेढ़ वर्ष से चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए जाती है. आज उसने शिकायत की है मारपीट और गाली-गलौज की मैंने कहा बेटे उस्ताद है कोई बात नहीं लेकिन आज हद से ज्यादा पिटाई की गाली गलौज की इसके हाथ पैर पर निशान है.

इसका हाथ भी टूट सकता था इतनी बुरी तरह से मारा है पिछले महीने भी ₹1000 दिए थे कि बोल फेंकने की मशीन खरीदनी है अच्छी खासी मार्केटिंग कर रहे हैं बोल और प्रोटीन के लिए भी डिमांड करते हैं, अब बच्ची बहुत ज्यादा दहशत में है और वहां जाने से डर रही है हम तो यह चाहते हैं कि इसके लिए उचित कार्रवाई हो।

मुज़फ्फरनगर में सिविल लाइन से चेकिंग के दौरान पकड़ा शातिर चोर, चरस और नगदी बरामद

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने जानकारी देते हुए कहा की इकरा नाज के पिता ने शिकायत की है वह अभी यहां पर आए थे कोई प्रीति मेहरा क्रिकेट कोच है स्टेडियम में इनका यह कहना था कि किसी बात को लेकर मार पिटाई की है हाथ पर पिटाई के निशान है चोट भी आई है मैंने जिला क्रीड़ा अधिकारी को फोन पर निर्देशित कर दिया है कि जो भी हो सख्त से सख्त कार्रवाई है इसमें करें फिर हम लोगों को अवगत कराएं।

LIVE TV