महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या हुई लगभग 19, कोपरगांव में नहीं दी गई इस वायरस की जानकारी

REPORTER- GAJANAN DUBEY

 

महाराष्ट्र- पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते डर का माहोल बना हुआ है। सरकार भी इस बिमारी को लेकर अब पुख्ता कदम उठाते हुये नजर आ रही है. कोरोना के देश में अबतक 82 के करीब मरीज पाए जा चुके हैं. तो वहीं महाराष्ट्र में इनकी संख्या 19 के करीब पहुंच चुकी है.

वायरस

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में भी इस बिमारी ने अपने पैर निकालने शुरु कर दिये हैं. कल ही दुबई से आये एक शख्स को कोरोना होने की जानकारी मिली. इस आदमी को फौरन सिविल अस्पताल मे भर्ती करवाकर कलेकटर ने पूरे जिले में सभी भीड़ जमा होने वाले प्रोग्राम को रद्द करने के आदेश दीए.

 

दूसरी तरफ़ अहमदनगर जिले के कोपरगांव तहसील बस स्टैन्ड पर इस बिमारी से बचने के लिए किसी भी तरह की कोई सूचना नहीं लगाई गई है. इस बस स्टैन्ड पर आने वाले स्कूली बच्चों के साथ कॉलेज के लड़के,लड़कियां ग्रामिणों की संख्या बहुत ज्यादा होती है. इन लोगों को इस बिमारी से कैसे बचाया जाये इस बात की जानकारी देने वाले  कोई बोर्ड यहां नहीं है.

 

 

 

LIVE TV