महाराष्ट्र और गोवा में आई बाढ़ पर मायावती ने जताया दुख, बोलीं- सरकार ठोस कदम उठाए

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने महाराष्ट्र और गोवा में आई बाढ़ पर चिंता जाहिर की है। बसपा सुप्रीमो ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में बाढ़ से बचाव के लिए प्रदेश की सरकार को अभी से सजग होकर कदम उठाने चाहिए।

Mayawati slams Amarinder Singh over letter to PM regarding farmers' protest  | India News,The Indian Express

मायावती ने ट्वीट कर कहा देश के विभिन्न भागों खासकर महाराष्ट्र और गोवा में बाढ़ की विभीषिका से जान-माल एवं संपत्ति की भारी हानि अत्यंत दुखद है। पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना। राज्य सरकारों और केंद्र का भी आपदा के ऐसे मामलों में पूरी संवेदनशीलता से सक्रियता के साथ काम करना जरूरी है।

आगे उन्होंने कहा कि यूपी में भी खासकर पूर्वांचल आदि के लाखों परिवार हर वर्ष बाढ़ की भीषण तबाही झेलते हैं, जिसे देखते हुए यहां की सरकार को अभी से ही सजग होकर सावधानी के सभी कदम उठाने चाहिए ताकि वहां जान-माल और पशुधन की बर्बादी तथा लोगों को आगे अति-गरीबी की विपदा से बचाया जा सके।

बता दें कि महाराष्ट्र में भारी बारिश से तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश, भूस्खलन और बाढ़ से करीब 112 लोगों की मौत हो गई  है जबकि 99 लोग लापता बताए जा हैं। सबसे ज्यादा तबाही कोंकण के रायगढ़ में देखने को मिली है। यहां के तीन स्थानों पर भूस्खलन की घटनाएं हुईं है। अकेले महाड के तलिये गांव में हुए भूस्खलन से अब तक 52 शव मलबे से निकाले जा चुके हैं और 53 लोग लापता हैं। साथ ही करीब 33 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।

LIVE TV