मशहूर टीवी एक्ट्रेस 9 साल से चाइनीज युवक को कर रही थी डेट, अब की शादी

टीवी सीरियल ‘बा बहू और बेबी’ की मशहूर एक्ट्रेस बेनाफ दादाचंदजी ने अपने चाइनीज बॉयफ्रेंड नॉर्मन हाउ से शादी कर ली है। दोनों करीब 9 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। बेनाफ के हसबैंड नॉर्मन हाउ एक मशहूर शेफ हैं। उनका खुद का एक रेस्त्रां भी है।

बीते शुक्रवार रात बेनाफ और नॉर्मन ने एक रिसेप्शन होस्ट किया था, जिसमें राकेश बापट, रिद्धि डोगरा, शरद केलकर और कीर्ति केलकर समेत कई टीवी सेलेब्स शामिल हुए थे।

वेडिंग सेरेमनी के दौरान बेनाफ ने व्हाइट ऑफशोल्डर गाउन पहना था वहीं उनके हसबैंड को ब्लैक सूट में नजर आए। अपने विदेशी दूल्हे के साथ बेनाफ बहुत खूबसूरत लग रही थीं।

नॉर्मन चीन से ताल्लुक रखते हैं। एक वेबसाइट से बातचीत में बेनाफ ने शादी की पुष्टि करते हुए कहा, ‘9 साल की कोर्टशिप के बाद आखिरकार हमने शादी कर ली और अब बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। 9 साल कब बीत गए पता ही नहीं चला।’

हॉलीवुड के मशहूर ब्रिटिश एक्टर अल्बर्ट फिनी का निधन

शादी के बाद चीन शिफ्ट होने के सवाल पर बेनाफ ने कहा, ‘कभी नहीं, मैं यहीं रहूंगी और टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी रहूंगी।’ बेनाफ फिल्म ‘हैलो’, ‘चाइना गेट’ और ‘बॉबी जासूस’ में नजर आ चुकी हैं।

LIVE TV