मल्लिकार्जुन खड़गे के पत्र पर अनुराग ठाकुर का जवाब, कहा- 70 फीसद हिस्सा राज्यों को मिल रहा

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कोरोना महामारी से निपटने को लेकर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र का जवाब दिया है। इस पत्र पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वैक्सीन पर जीएसटी से जो कमाई हो रही है उसका 70 फीसद हिस्सा राज्यों को मिल रहा है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि वैक्सीन पर जीएसटी का आधा हिस्सा केंद्र और आधा राज्यों को मिलता है। केंद्र को मिलने वाले हिस्से में से बाद में 41 फीसद भी राज्यों को चला जाता है, इस तरह राज्यों को वैक्सीन से होने वाली कमाई का कुल 70 फीसद हिस्सा मिलता है।

बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने पत्र में लिखा है कोरोना से लड़ाई के लिए बजट में आवंटित 35 हजार करोड़ रुपये का उपयोग करते हुए सभी लोगों को मुफ्त में टीका लगाया जाना चाहिए। खड़गे के पत्र को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए ठाकुर ने कहा कि सरकार की तरफ से सप्लाई किए जाने वाली कोरोना वैक्सीन पर जीएसटी का भुगतान भी उसी के द्वारा किया जाता है।

LIVE TV