ममता और मोदी ने साथ मिलकर संसद में हरा दिया तो बौखला गई कांग्रेस

नई दिल्ली। ये चमत्कार राज्य सभा में हुआ। ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी ने एक दूसरे का साथ देकर कांग्रेस और सीपीएम दोनो को पटखनी दे दी। ये अभूतपूर्व इसलिए भी था क्योंकि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस यानि टीएमसी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। बीजेपी पश्चिम बंगाल में दूसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी है और पश्चिम बंगाल विधानसभा के आने वाले चुनावों में टीएमसी को असली खतरा बीजेपी से ही है।

ये मसला एक चुनाव का था जो ESIC यानि इंप्लायी स्टेट इंश्योरेंस कार्पोरेशन की खातिर होना था। इस कार्पोरेशन में एक सदस्य राज्यसभा से भी होता है। अभी तक तृणमूल कांग्रेस के देबव्रता बंधोपाध्याय राज्यसभा की ओर से इस कार्पोरेशन में थे। मगर उनके रिटायर होने के बाद ये सीट खाली हो गई।

टीएमसी का दावा था कि इस सीट पर उनका ही उम्मीदवार होना चाहिए क्योंकि अभी तक ये उनके ही पास थी। मगर कांग्रेस ने यहां टांग अडा दी और अपने उम्मीदवार प्रदीप भट्टाचार्य को मैदान में उतार दिया। टीएमसी ने

नाबालिग लड़की की शादी की सूचना मिली पुलिस को, दूल्हे समेत 9 लोग गिरफ्तार !

राज्यसभा में टीएमसी के कुल 13 सदस्य हैं मगर उसे इसका करीब सात गुना यानि कुल 90 वोट मिले। कांग्रेस को सिर्फ 46 वोटों से संतोष करना पड़ा जबकि सीपीएम के उम्मीदवार को केवल 8 वोट ही मिले। राज्यसभा में बीजेपी के 78 सदस्य हैं। इस तरह से बीजेपी की मदद से टीएमसी ने शानदार जीत हासिल की। कांग्रेस अब बुरी तरह भड़की हुई है और टीएमसी पर दगा देकर बीजेपी से समर्थन लेने का आरोप लगा रही है।

LIVE TV