देश को धोखा देने के बाद मनवीर ने पूरी की जिम्मेदारी, पर तोड़ दिया नियम!

मनवीर ने वोट डालानोएडा : यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के पहले चरण के लिए 15 जिले की 73 सीटों पर मतदान जारी है. बिग बॉस विनर मनवीर गुर्जर ने भी अपना बहुमूल्य वोट डाला दिया है. मनवीर ने एक अच्छे नागरिक की तरह अपनी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है. नोएडा के एक मतदान केंद्र पर मनवीर ने वोट डाला. मनवीर को देखकर लोग काफी खुश हुए.

मनवीर ने वोट डाला लेकिन

लोगों ने वोट देने के साथ मनवीर के साथ तस्वीरें भी खिचवाईं. लोगों के बीच मनवीर का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला. लेकिन वह यह भूल गये गये कि मतदान केंद्र से करीब 100 मीटर की दूरी पर भीड़ नहीं इकट्टी हो सकती. इसके लिए उन पर चुनाव आयोग कार्यवाई कर सकता है.

इस दौरान नेताओं, विभिन्न दलों के विधानसभा प्रत्याशियों ने भी वोट डाला. नोएडा सीट से उम्मीदवार पंकज सिंह ने किया मतदान. पंकज केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे हैं. गौतमबुद्धनगर से सांसद व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने नोएडा में मतदान किया.

मनवीर ने 29 जनवरी बिग बॉस 10 के फिनाले को जीतकर ख़िताब अपने नाम किया था. उसके बाद उनके नाम कई विवादों में फंसे. मनवीर की शादी के वीडियो ने काफी हल्ला मचाया. बात बिगड़ते देख मनवीर ने एक वीडियो में अपनी शादी की बात कबूल की.

खबरों के मुताबिक, मनवीर जल्द ही टीवी शो में नजर आने वाले हैं.

बिग बॉस में मनु-मनवीर की दोस्ती के चर्चे तो आम थे. अब दोनों की जोड़ी कलर्स चैनल के अपकमिंग शो ‘छोटे मियां धाकड़ चैप्‍टर 4’  में नजर आने वाले हैं. मनु ने इंस्‍टाग्राम पर तस्वीर भी शेयर की है.

LIVE TV