उत्तर मध्य रेलवे में बंपर वेकेंसी, आप भी जल्द करें आवेदन

मध्य रेलवेनई दिल्ली। उत्तर मध्य रेलवे (एनईआर) इंडियन रेल के अर्न्‍तगत 703 अपरेंटिस पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्‍य उम्‍मीदवार 15 अगस्‍त 2017 तक आवेदन कर सकते है। उत्‍तर मध्‍य रेलवे भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

पद – अपरेंटिस।

योग्‍यता – 10वीं/ 12वीं/ आईटीआई प्रमाण पत्र।

स्थान – इलाहाबाद।नार्थ सेंट्रल रेलवे भर्ती,नार्थ सेंट्रल रेलवे

अंतिम तिथि – 15 अगस्त 2017

आयु सीमा – 15 से 24 वर्ष।

आधिकारिक वेबसाइट – http://www.ncr.indianrailways.gov.in/

विद्यार्थियों के छात्रावास शुल्क पर जीएसटी प्रभावी नहीं

कुल पद – 703 पद

पद का नाम – अपरेंटिस।

1- बढ़ई (मैकेनिक सी एंड डब्ल्यू): 11 पद

2- इलेक्ट्रीशियन 02 पद

3- पेंटर (मैकेनिकल): 05 पद

4- फिटर (मैकेनिकल): 335 पद

5- क्रेन ऑपरेटर: 08 पद

6- वेल्डर (मैकेनिकल): 13 पद

7- बढ़ई (विद्युत चुंबकत्व): 05 पद

8- फिटर (विद्युत): 246 पद

9- पेंटर (विद्युत): 07 पद

10- आर्मेचर वाइन्डर: 47 पद

11- वेल्डर (विद्युत): 09 पद

12- इंजीनियर: 15 पद

मणिपुर पीएससी भर्ती, वेट्रीनरी ऑफिसर पदों पर करें आवेदन

योग्‍यता – उम्मीदवारों को 50% के साथ 10 वीं / 12 वीं उत्तीर्ण और आईटीआई प्रमाण पत्र होना चाहिए।

वेतन – उम्मीदवारों को उत्तर मध्य रेलवे नियम के अनुसार अच्छा वेतन मिल जाएगा।

चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू।

नोट – यदि आप चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी प्राप्‍त करना चाहते है तो आपको नोटिफिकेशन में ध्‍यान से पढ़ना चाहिए।

आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्‍यक दस्‍तावेजों की सेल्‍फ अटेस्‍टेड फोटोकॉपी 15 अगस्‍त 2017 से पहले इस पते पर भेज सकते है।

पता –  send to the Office of Sr. Divisional Personnel Officer, Allahabad (Personal Branch/Recruitment Selection-Room No. 112) on or before 15 August 2017.

भर्ती नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।

 

LIVE TV