केजरीवाल ने मोड़ा दिल्ली से मुंह, चार महीने से नहीं गए सीएम ऑफिस

नई दिल्ली| कांग्रेस ने शुक्रवार को मध्याह्न् भोजन में मृत चूहा पाए जाने के कारण एक सरकारी स्कूल के नौ विद्यार्थियों के बीमार पड़ने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा कि आप (आम आदमी पार्टी) नेता के पास शहर के लोगों की देखभाल करने के लिए समय नहीं है।

मध्याह्न् भोजन योजना पर कांग्रेस का निशाना

कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख अजय माकन ने कहा, “मुख्यमंत्री बीते चार महीने से अपने कार्यालय नहीं गए हैं। वह इतने व्यस्त हैं कि उन्हें अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड यहां जारी करने का एहसास नहीं हुआ।”

माकन ने आप सरकार की विफलताओं पर एक पत्र जारी करते हुए यह बात कही।

माकन ने कहा, “आप ऐसी सरकार से क्या आशा करते हैं, जो अपने लोगों के प्रति गंभीर नहीं है।”

कांग्रेस नेता की यह टिप्पणी मध्याह्न् भोजन में गुरुवार को एक मरा चूहा पाए जाने के बाद विद्यार्थियों के बीमार पड़ने के बाद आई है। दक्षिणी दिल्ली के देवली इलाके के सरकारी स्कूल में यह घटना हुई।

माकन ने कहा, “यह चूक कैसे हुई, इसकी जांच के लिए सरकार को आदेश देना चाहिए।”

माकन के अनुसार, “यह पहला मामला नहीं है। 10 दिन पहले इसी तरह के एक मामले में करीब एक दर्जन से ज्यादा विद्यार्थी कृमिरोधी दवा दिए जाने के बाद बीमार पड़ गए थे।”

LIVE TV