मधुशालाओं में मुख्यमंत्री लाएंगे रोशनी, शराबियों की होगी बल्ले-बल्ले

मधुशालाओं में सीएमइलाहाबाद। नोटबंदी के बाद से सूनी पड़ी मधुशालाओं में सीएम अखिलेश यादव ने फिर से रौशनी जलाने का इन्तेजाम कर दिया है। आबकारी विभाग के राजस्व में भारी गिरावट को देखते हुए शराब की दुकानों में स्वाइप मशीनों को लगवाने के निर्देश जारी किए हैं।

मधुशालाओं में सीएम लाएंगे रोशनी

इलाहबाद परिक्षेत्र में इसकी शुरुआत हो रही है। पहले चरण में शहरी क्षेत्र की अंगरेजी, देशी, बीयर और मॉडल शॉप में मशीने लगाई जाएंगी। बाद में ग्रामीण इलाको में भी इनके लगाने की योजना है।

सरकार का मानना है कि इस व्यवस्था से जहां राजस्व में बढ़ोतरी होगी, वहीं ओवर रेटिंग और अवैध शराब की बिक्री पर भी अंकुश लग सकेगा।

LIVE TV