मथुरा में मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का ईनामी बदमाश दलवीर गिरफ्तार

Report : Amit Bhargava/Mathura

आपको बता दें यूपी पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है .बदमाशों  को पुलिस बक्स ने के बिल्कुल मूड में नहीं है .थाना महावन इलाके में  पुलिस को सूचना मिली थी कि 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश दलवीर ओर उसका साथी बाइक से महावन से बलदेव की तरफ जा रहा है.

सर्विलेंस और स्वाट टीम और स्थानीय पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी की और बदमाश को गौशाला के निकट मथुरा रोड पर घेर लिया .पुलिस को चारों तरफ से आता देख  दोनो बदमाशो ने  पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया.

ईनामी बदमाश गिरफ्तार

जिसमें पुलिस कर्मी बाल बाल बचे. बदमाशो और पुलिस के बीच फायरिंग शुरु हो गई .पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए बदमाश के ऊपर गोली चलाई.

जिसमें एक बदमाश के पैर के गोली लगी और 25 हजार रुपये के  इनामी बदमाश दलवीर निवासी हाथरस को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दलवीर का दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. घायल अवस्था में इनामी बदमाश दलवीर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज किया जा रहा है.

एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि यह  शातिर किस्म का बदमाश है .जिसका नाम दलबीर है .और 25 हजार रु  का इनाम इसके ऊपर घोषित है. थाना बलदेव इलाके में चांदी व्यापारी से हुई लूट में भी यह  वांछित है अलग-अलग थानों से  इस इनामी बदमाश पर करीब 19 मुकदमे दर्ज हैं .

जानिए अब बाज़ार में जल्द आएगा नोकिया का एंड्रॉयड फीचर फोन , कीमत होगी बेहद ही कम…

मुठभेड़ के दौरान बाइक पर यह दो बदमाश सवार थे. जो महावन से मथुरा की तरफ जा रहे थे .तभी पुलिस ने गौशाला के निकट  इन की घेराबंदी कर ली और पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई.

मुठभेड़ के दौरान  25 हजार रुपये के इनामी बदमाश दलवीर निवासी हाथरस को गिरफ्तार कर लिया .मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है .

जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया . जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है.

पकड़े गए शातिर बदमाश पर  अलग-अलग थानों से करीब 19 मुकदमे दर्ज हैं . बलदेव में हुई चांदी व्यापारी के साथ लूट मैं भी यह शातिर बदमाश शामिल था और पुलिस को काफी लंबे समय से इसकी तलाश थी.

LIVE TV