मंदिर के गेट पर लगे ‘सेकेंड हैंड जवानी’ पर ठुमके, बजरंग दल ने लिया आड़ें हाथ

मध्य प्रदेश के इंदौर से डांसिंग गर्ल का एक वीडियो वायरल होने के बाद छतरपुर से भी एक वीडियो सामने आया है। मंदिर के गेट से यह वीडियो सामने आने के बाद बजरंग दल इसके विरोध में आ गया है। बजरंग दल का कहना है कि हिंदू संस्कृति को बदनाम करने वाले लोगों को समाज में रहने का कोई भी अधिकार नहीं है।

वीडियो छतरपुर के जनराय टोरिया मंदिर का बताया जा रहा है। यहां से सामने आए वीडियो में सेकेंड हैंड जवानी गाना बज रहा है जिस पर युवती मंदिर के गेट पर डांस कर रही है। यह वीडियो जिस चैनल पर अपलोड हुआ है उस पर 25 लाख फॉलोवर हैं। युवती भी यहीं की रहने वाली बताई जा रही है जिसका नाम आरती साहू है।

वहीं जनराय टोरिया मंदिर के महंत का कहना है कि वीडियो उन्होंने देखा है कि और यह बहुत ही गलत है। इस तरह का नृत्य कर लोग खुद की इच्छा को पूरा करते हैं। इसके लिए मठ, मंदिर और आश्रम को बदनाम न किया जाए। इस तरह के लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

LIVE TV