मंत्री के पति ने किया खेल, देश से बाहर ले जाकर निकलवाई किडनी!

मंत्रीदेहरादून। राज्य की भाजपा सरकार में महिला और बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के पति पर गंभीर आरोप लगा है। आरोप है कि मंत्री के पति ने अपनी दूसरी पत्नि को जिंदगी देने के लिए धोखे से नौकर की किडनी निकलवाली।

महिला और बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू ने दूसरी पत्नि बैजयंतीमाला साहू के लिए धोखे से नौकर की किडनी निकालकर ट्रांसप्लांट करवा दी।

मंत्री रेखा आर्य के निजी बंगले में काम करने वाला नौकर नरेश चंद्र गंगवार इन दिनों छिपकर घूम रहा है। उसका कहना है कि उसे जान का खतरा है।

यह भी पढ़ें : राम को ‘रहीम’ का तोहफा, मर्यादा पुरुषोत्त्म को चांदी के बाणों से करेंगे सज्ज

गंगवार के मुताबिक, जून 2015 में नरेश को मदद करने की बात कह कर श्रीलंका ले जाया गया, जहाँ कोलंबो स्थित लंका हॉस्पिटल में नरेश की किडनी निकाल कर बैजयंती माला के शरीर में लगा दी गई।

आरोपों के सबूतों के तौर पर नरेश वो टिकट और पासपोर्ट दिखा रहे है, जिसके जरिए वो जून 2015 में श्रीलंका के दौरे पर गया था। नरेश का दावा है कि वो मंत्री रेखा आर्या के दबंग पति गिरधारी लाल साहू के दबाव के कारण आज तक चुप रहा। अब उसने पूरे मामले की शिकायत नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भी कर दी है।

धोखे से स्टाम्प पर लिए साइन

इस पूरे मामले में मंत्री के पति गिरधारी लाल साहू ने भी अपनी सफाई दी है। उन्होंने अपने स्पष्टीकरण में साफ किया कि जो कुछ भी हुआ वह नरेश की सहमति से हुआ है। हालांकि, नरेश का कहना है कि पासपोर्ट बनवाने के बहाने उससे मेडिकल करवाने के नाम पर स्टाम्प पर साइन लिए गए थे।

साभार- न्यूज 18

LIVE TV