भू माफियाओं से परेशान होकर परिवार के साथ टंकी पर चढ़ा किसान!

 

Report- abhishek yadav

लखनऊ-राजधानी लखनऊ के नगराम स्थित समेसी गांव में भू माफियाओं से परेशान होकर पीड़ित किसान अपने पूरे परिवार के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गया और खुदकुशी की धमकी देने लगा। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।

अफसर उन्हें मनाते रहे पर घंटों कोशिश के बाद तत्काल समस्या के निस्तारण का दावा करते हुए प्रशासन परिवार को नीचे उतारने में कामयाब हुआ वही मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी ने पुलिस व राजस्व की टीम के साथ पूरी जमीन की पैमाइश करा करके समस्या का समाधान किया।

आपको बता दें नगराम के समेसी गांव निवासी किसान की जमीन पर भू माफियाओं ने जबरन कब्जा कर लिया जिसकी शिकायत किसान व उसके परिजनों ने कई बार तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

जिसके बाद परेशान होकर पीड़ित किसान अपने परिवार के साथ पानी की टंकी पर चढ़ गया और वहां से कूदकर आत्म हत्या करने की धमकी देने लगा पीड़ित किसान को पानी की टंकी पर चढ़ा देख पुलिस व प्रशासन में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने बातचीत करके समस्या का समाधान करने का वादा करते हुए पीड़ित परिवार को नीचे उतारा और पूरी भूमि की पैमाइश कर उचित कार्रवाई की।

अगर आप भी हैं चाय के शौकीन, तो जरूर से जरूर ध्यान दें इधर….

हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों को पैमाइश के दौरान कोई बड़ी खामी नहीं मिली फिर भी अधिकारियों ने कब्जा कर रहे आरोपियों के चंगुल से जमीन मुक्त कराकर उसे अपने कब्जे में ले लिया।

LIVE TV