दुनिया का पहला भूरा पांडा जो दिखता है प्यारा

भूरा पांडापांडा बेहद खूबसूरत जानवर है. इसे एक बार देखने के बाद किसी का भी मन इसे बार-बार देखने को जरूर करेगा. काले और सफेद रंग के पांडा तो आप सभी ने देखे होंगे. लेकिन क्या आपने कभी भूरा पांडा देखा है.

अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए.

यह दुनिया का इकलौता भूरा पांडा है.

इस पांडा का नाम किजाई है.

किजाई का मतलब होता है- सात साल का.

इसकी माँ ने इसे छोड़ दिया था.

जब यह सिर्फ दो महीने का था.

भूरा पांडा का बचपन

किजाई सेंट्रल चायना में किन्ग्लिंग माउंटेन के नेशनल रिज़र्व में बहुत बुरी हालात में मिला था.

किजाई का बचपन बहुत मुश्किल भरा था.

काले रंग के पांडा उसे झुण्ड में नहीं रहने देते थे.

क्योंकि वह सबसे अलग है और उसका रंग भी काला नहीं है.

पांडा का रंग बदलने का कारण साइंटिस्ट ने जेनेटिक म्युटेशन बताया है.

साइंटिस्ट उसके अकेलेपन को दूर करने के लिए एक पार्टनर की तलाश कर रहे हैं.

किजाई का अलग होना उसके लिए वरदान साबित हुआ है.

उसके अलग होने की वजह से उसे फोपिंग पांडा वैली में रखा गया है.

जहां वह एक सेलिब्रिटी की तरह रह रहा है.

वैली में न तो कोई उसे परेशान करने और उसका खाना चुराने वाला भी कोई नहीं है.

किजाई की देखभाल करने के लिए एक आदमी को रखा गया है जो सुबह छह बजे उठता है और उसके सोने के बाद सोता है.

वह उसके खाने से लेकर सभी जरूरतों को पूरा करता है.

किजाई का वजन 220 पाउंड्स है. वह डेली 44 पाउंड्स बांस खाता है.

वह काले पांडा से थोडा धीमा है लेकिन बहुत ही प्यारा है.

पांडा वैली में सभी पांडा के नाम हैं.

जब इनका नाम पुकारा जाता है तो सभी रीएक्ट करते हैं.

लेकिन किजाई नाम बुलाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देता है.

शायद उसे सीखने में अभी समय लगेगा.

LIVE TV