नहीं करते आत्माओं पर विश्वास, यहाँ आइए…भूत मरेगा तमाचा

भूत का तमाचाभूतों या आत्माओं के अस्तित्व पर भरोसा करें या ना करें, लेकिन सदियों से कुछ ऐसे दावे और किस्से सुनने को मिलते हैं जो हैरत में डाल देते हैं. दुनिया भर में राजस्थान के कई किले, महल और भवन अपनी भुतहा कहानियों से मशहूर हैं. एक भवन ऐसा भी है जहां अगर कोई ड्यूटी के दौरान सोया तो उसे भूत का तमाचा मिलता है. यहां नौकरी करने से लोग डरते है.

भूत का तमाचा या तमाशा

राजस्थान के कोटा में स्थित ब्रज राज भवन पैलेस एक प्राचीन इमारत है. जो अपने विचित्र और अनोखे इतिहास के लिए आज भी मशहूर है. करीब 180 साल पुराने इस भवन को 1980 में ऐतिहासिक होटल घोषित किया जा चुका है. लेकिन यहां आने वाले पर्यटकों को एक भुतहा अनुभव का एहसास होता है.

कोई भी इस महल में नौकरी करने को तैयार नहीं होता है. कहा जाता है कि रात के समय ड्यूटी पर कोई गार्ड अगर सो जाता है तो यहाँ मौजूद भूत उसे तमाचे मार कर जगा देता है.

कहते हैं इस होटल में मेजर बर्टन नाम का एक भूत रहता है जो ब्रिटिश शासन काल में कोटा में सेवारत था, और 1857 के विद्रोह के दौरान उसे भारतीय विद्रोहियों ने दोनो बेटों के साथ मुठभेड़ में इसी भवन के सेंट्रल हॉल में मार गिराया था.

कोटा की पूर्व महारानी ने इस बात की पुष्ट‍ि 1980 में ब्रिटेन के पत्रकार को दिये गये इंटरव्यू में की थी कि उन्होंने कई बार अपने ड्रॉइंग रूम (सेंट्रल हॉल) में मेजर के भूत को देखा है। उन्होंने यह भी बताया था कि उस आत्मा ने उन्हें कभी कोई क्षति नहीं पहुंचायी.

LIVE TV