भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज़ बने भुवी

दूसरे टी-20 में श्रीलंका के हाथों भारत को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन भारत की हार में भी भुवनेश्वर कुमार ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भुवी ने अपने टी-20 इंटरनेशनल में 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। भुवी टी-20 इटंरनेशनल में भारत की ओर से 50 विकेट हासिल करने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं। भुवी से पहले भारत के लिए ऐसा कारनामा जसप्रीत बुमराह, अश्विन, युजवेंद्र चहल ने कर दिखाया है।

अबतक भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम है। चहल ने 63 विकेट लिए हैं। इसके अलावा बुमराह ने 59 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। वहीं. अश्विन के खाते में 52 टी20 इंटरनेशनल विकेट दर्ज हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 में भुवी ने 4 विकेट निकाले थे लेकिन दूसरे टी-20 में वो केवल एक ही विकेट ले पाए।

बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी-20 मैच उनके टी-20 इंटरनेशनल करियर का 50वां मैच था। अपने 50वें टी-20 इंटरनेशनल मैच में 50 विकेट पूरा करने वाले वो दुनिया के इकलौते गेंदबाज भी बने हैं। भुवी भारत के केवल दूसरे तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 50 विकेट पूरा करने का कमाल किया है।

LIVE TV