भारत सरकार का बड़ा फैसला, CBSE 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा टाली

CBSE की परीक्षाओं को लेकर भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। देश में बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को देखते हुए CBSE 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया गया है, जबकि 10वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। बता दे कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षा मंत्री और मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें ये फैसला लिया गया है।

बता दें कि अभी हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने CBSE की परीक्षाओं को रद्द कराने की मांग की थी। यह मांग इसलिए की थी क्योंकि दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में बच्चों पर इसका असर न हो इसलिए परीक्षाओं को रद्द करने की मांग केंद्र सरकार से की थी।

बता दें कि कोरोना काल के बीच बच्चों की अधिकतर पढ़ाई ऑनलाइन तरीके से ही हुई थी, बीच में कोरोना के मामले घटने के बाद स्कूल खोले गए थे। लेकिन अब जब परीक्षा की बारी आई है, तब केस फिर से बढ़ने लगे हैं। कई राज्यों ने अपने यहां की बोर्ड परीक्षाओं को टाल दिया है। ऐसे में केंद्र पर CBSE की परीक्षाएं टालने का दबाव बन रहा था।

LIVE TV