भारत में 24 अप्रैल को लांच होगी ये धांसू बाइक, इसकी खासियत जानकर हैरान रह जाएंगे आप

 

नई दिल्ली। ब्रिटिश मोटरसाइकल ब्रैंड Triumph भारत में 24 अप्रैल को अपनी Bonneville Speed Twin बाइक लॉन्च करेगी। इस बाइक में 1,200cc का Thruxton इंजन दिया गया है।

इस एडीशन में कंपनी ने इस बाइक का वजन 10 किग्रा तक कम किया है।Triumph Speed Twin Motorcycle इसके लिए कंपनी ने बाइक के कंपोनेंट्स जैसे कैम कवर्स, इंजन केसिंग और क्लच के लिए हल्के मटीरियल का इस्तेमाल किया है। इससे यह बाइक सबसे हल्की मॉडर्न क्लासिक बाइक्स में फेहरिस्त में शामिल हो गई है। इस बाइक का वजन लगभग 196 किग्रा है।

विदेशी बाजारों में स्पीड ट्विन 1200cc सेग्मेंट में सबसे सस्ती बाइक्स में एक है। भारत में सबसे सस्ती Triumph बाइक Bonneville T120 है जिसकी कीमत 9.97 लाख है। भारत में स्पीड ट्विन की कीमत 10 लाख रुपये के आस पास हो सकती है।

स्पीड ट्विन के लिए भारत में अनऑफिशल बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। बुकिंग के लिए 1 लाख रुपये का स्टैंडर्ड अमाउंट रखा गया है। कंपनी ने ऐलान किया था कि भारत में Triumph इस साल भारत में 6 बाइक्स लॉन्च करेगी। स्पीड ट्विन इस कड़ी में चौथी बाइक है।

जानिए डॉ. भीमराव आंबेडकर की याद में लांच हुई थी भीम ऐप, बेहद ख़ास हैं वजह

इसके बाद कंपनी 1200 XC लॉन्च करेगी। 1200 XC के बाद भारत में Bonneville T120s लॉन्च की जाएगी। यह एक लिमिटेड एडीशन बाइक होगी जिसे पिछले साल EICMA में शोकेस किया गया था।

LIVE TV