भारत में 21 जुलाई को लॉन्च होगा OnePlus Nord

OnePlus अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. पिछले कुछ दिनों से लगातार कंपनी इस स्मार्टफोन का टीजर पोस्ट कर रही है. ऐमेजॉन इंडिया पर भी इसका टीजर आ चुका है. इसे OnePlus Nord कहा जाएगा.

भारत में OnePlus Nord 21 जुलाई को लॉन्च हो रहा है. हालांकि ऐमेजॉन इंडिया ने इस टीजर को अपनी वेबसाइट से हटा लिया है. जाहिर है इसके लिए कंपनी कोई फिजिकल इवेंट आयोजित नहीं कर रही है और इसे भी लाइव स्ट्रीम के जरिए ही पेश किया जाएगा.

गौरतलब है कि OnePlus Z कंपनी की तरफ से मिड रेंज स्मार्टफोन होगा और ये बजट सेगमेंट में भी आ सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdaragon 765G दिया जाएगा. कंपनी ने ये भी साफ कर दिया है कि इसकी कीमत 500 डॉलर के अंदर होगी.

ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट पर फिलहाल OnePlus Nord का AR लॉन्च इन्वाइट देखा जा सकता है, क्योंकि कंपनी ने लॉन्च डिटेल्स हटा ली हैं. वन प्लस ने पहले भी वर्चुअल इवेंट्स किए हैं और इस बार कंपनी AR का सहारा लेकर वर्चुअल लॉन्च इवेंट आयोजित कर सकती है.

OnePlus ने महीने भर से इस स्मार्टफोन के लिए लोगों में हाइप बनाना शुरू किया है. मिड रेंज सेगमेंट में OnePlus के स्मार्टफोन नहीं थे और कंपनी इस स्मार्टफोन के बदौलत इस सेगमेंट पर अपनी छाप छोड़ना चाहती है. हालांकि एक बार कंपनी ने ट्राई किया था, लेकिन तब सफलता नहीं मिली थी.

गौरतलब है कि हाल ही में OnePlus स्मार्ट टीवी के मॉडल्स लॉन्च किए हैं. इसकी शुरुआत 12,999 रुपये से है.

इससे पहले कंपनी ने 50 हजार रुपये से ऊपर का स्मार्ट टीवी लॉन्च किया था जो प्रीमियम कैटिगरी में आता है. सस्ते टीवी के बाद अब कंपनी भारत में सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है.

LIVE TV