भारत में लांच हुई टाटा मोटर्स की Tata Intra, देखें इसकी कीमत

नई दिल्ली। Tata Motors ने भारत में नया कॉम्पैक्ट ट्रक Tata Intra लॉन्च किया है। यह ट्रक दो वेरियंट V10 और V20 नाम से बाजार में उतारा गया है। इनकी कीमत क्रमश: 5.35 लाख और 5.85 लाख रुपये है।

टाटा इंट्रा कंपनी की प्रीमियम पेशकश है। यह कंपनी के Ace मिनी ट्रक के ऊपर की रेंज में मौजूद होगा। Ace की तुलना में इंट्रा में कई फर्स्ट-इन-सेगमेंट (इस सेगमेंट में पहली बार) फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे इस सेगमेंट का प्रीमियम ट्रक बनाते हैं।tata motorsटाटा मोटर्स का कहना है कि नए कॉम्पैक्ट ट्रक इंट्रा में बाहर और अंदर पैसेंजर कार जैसे कई एलिमेंट्स दिए गए हैं।

ट्रक के एक्सटीरियर में क्रोम स्लेट के साथ बड़ी फ्रंट ग्रिल, हैलोजन लाइट्स के साथ शानदार दिखने वाले ग्लास हेडलैम्प्स और इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स हैं।
tata motors 2इसमें बड़े सेंट्रल एयरडैम के साथ बोल्ड लुक वाला बंपर दिया गया है। इंट्रा में 14-इंच के स्टील वील्ज हैं, जिनके लिए शानदार लुक वाले ड्यूल टोन वील कवर का भी ऑप्शन मौजूद है।

इंटीरियर की बात करें, तो ट्रक में क्लियर डैशबोर्ड है। सेंटर कंसोल और एयर-कॉन वेंट्स के चारों ओर कंट्रास्ट बेजल हैं। इसमें आपको चार्जिंग सॉकिट, लॉक करने वाला ग्लव बॉक्स, रेडियो, AUX-IN और USB कनेक्टिविटी के साथ स्टैंडर्ड म्यूजिक सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सेगमेंट फर्स्ट गियर शिफ्ट इंडिकेटर जैसे फीचर्स मिलेंगे। इंट्रा की लोडिंग कपैसिटी 1100 किलोग्राम है, जो Ace Mega XL की लोडिंग कपैसिटी से 100 किलोग्राम ज्यादा है।

वो सास जिसने अपने बेटे के चले जाने पर बहू की करवाई धूमधाम से दूसरी शादी !

टाटा इंट्रा V20 मॉडल में 1.4-लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन डीजल इंजन है। 1396 cc का यह इंजन 4000 rpm पर 69 bhp का पावर और 1800-3000 rpm पर 140 Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से है। इंट्रा के V10 मॉडल की बात करें, तो इसमें 800 cc, 2-सिलिंडर इंजन है, जो 39 bhp का पावर और 90 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।

 

LIVE TV