भारत में लांच हुआ Mahindra Thar 700, देखें इसकी कीमत और खासियत

नई दिल्ली। बेहद पॉपूलर ऑटोमोबाइल कंपनी महिन्द्रा ने अपने Thar 700 को भारत में लॉन्च कर दिया है। अब तक कंपनी के कई मॉडल्स बाजार में मौजूद थे लेकिन ये नया मॉडल अपने आप में बेहद कुछ खास और नया लेकर आया है।

Mahindra ने अपनी ऑफ-रोड एसयूवी Thar का लिमिटेड एडिशन मॉडल लॉन्च कर दिया है। Mahindra Thar 700 नाम से आई इस एसयूवी की कीमत 9.99 लाख रुपये रखी गई है। यह कीमत स्टैंडर्ड थार से करीब 50 हजार रुपये अधिक है। कंपनी ऐसी सिर्फ 700 गाड़ियां बनाएगी, जो वर्तमान जनरेशन थार की अंतिम 700 यूनिट भी होंगी, क्योंकि इसके बाद कंपनी नई-जनरेशन के थार को लॉन्च करेगी।

महिंद्रा थार 700 में सबसे खास है इसके फ्रंट फेंडर के ऊपर दिया गया स्पेशल बैज। इस बैज पर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा का सिग्नेचर है। यह स्पेशल एडिशन थार दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें नेपोली ब्लैक शेड और ऐक्वा मरीन शामिल हैं।

केबिन पर बदलाव काफी लिमिटेड किए गए हैं और इसमें फीचर के तौर पर समान बैज इंटीरियर के साथ बॉडी कलर्ड डोर फ्रेम्स और B-पिलर दिया गया है। वास्तव में, अगर कुछ बताने लायक है तो वह लेदर सीट कवर्स पर थार की ब्रांडिंग है।

इस दिन उठेगा Renault Triber से पर्दा, देखें इसकी कीमत और खासियत

ABS के अलावा Mahindra Thar सिग्नेचर एडिशन में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। अभी से इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। कंपनी की डीलरशिप पर और इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर बुकिंग की जा सकती है। बता दें कि महिंद्रा नेक्स्ट जेनरेशन की थार लाने की तैयारी में है। कंपनी ने इसकी टेस्टिंग अभी से शुरू कर दी है। अगली जनरेशन थार को साल 2020 के ऑटो एक्सपो में लॉन्च किए जाने की संभावना है।

LIVE TV