भारत में बनेगी रूस की कोरोना वैक्सीन Sputnik V, 10 करोड़ से ज्यादा डोज का होगा उत्पादन

रूस की कोविड-19 वायरस वैक्सीन स्पुतनिक V को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। इस वैक्सीन का उत्पादन भारत में होगा। रूस के संप्रभु धन कोष और भारतीय दवा कंपनी हेटेरो ने स्पुतनिक V वैक्सीन के भारत में प्रति वर्ष 100 मिलियन {10 करोड़} से अधिक खुराक का उत्पादन करने पर सहमति व्यक्त की है। समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार स्पुतनिक V के ट्वीटर अकाउंट पर जारी एक बयान के हवाले से इसकी जानकारी दी है।

जानकारी के लिए बता दें कि रूस ने पिछले दिनों कहा था कि उसक वैक्सीन 95 फीसद कारगर पाई गयी है एवं इसके एक खुराक की कीमत 10 डॉलर {लगभग 750 भारतीय रूपये } होगी। इसे रखने के लिए अत्यधिक ठंडे कोल्ड स्टोरेज की भी जरूरत नहीं होगी। स्पुतनिक V के ट्वीटर अकाउंट पर जारी बयान में कहा गया है कि वैक्सीन का समर्थन और वैश्विक स्तर पर मार्केटिंग कर रहे हेटेरो एवं रुसी प्रत्यक्ष निवेश कोष ने 2021 की शुरुआत में भारत में स्पुतनिक V का उत्पादन शुरू करने की योजना बनाई है।

वर्तमान में वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल बेलारूस, यूएई, वेनेजुएला एवं अन्य देशों में चल हे हैं। भारत के हैदराबाद स्थित डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरी में इसके फेज दो एवं फेज तीन ट्रायल हो रहा है। डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड ने कहा है कि भारत में मार्च 2021 तक अंतिम चरण का ट्रायल पूरा हो जाएगा। रुसी अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से रूस द्वारा दिसंबर में दूसरे देशों को स्पुतनिक V वैक्सीन सीमित मात्रा में मुहैया कराई जायेगी। जनवरी 2021 में अन्य देशों में प्रमुखता से इसका वितरण किया जायेगा। इसके उत्पादन को बढ़ाने और कीमत को और कम करने का प्रयास जारी है। वहीं रूस के लोगों को यह वैक्सीन फ्री में मिलेगी।

LIVE TV