भारत में आज सेल में उपलब्ध हुआ OnePlus 8 जानें क्या है कीमत-ऑफर्स-फीचर्स

OnePlus 8 को एक बार फिर भारत में आज सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसकी बिक्री दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. ग्राहक इसे ऐमेजॉन इंडिया और वनप्लस की वेबसाइट से खरीद पाएंगे. इस फोन को OnePlus 8 Pro के साथ 29 मई से ओपन सेल में उपलब्ध कराया जाना था. हालांकि, प्रोडक्शन प्रभावित होने के चलते इसे पोस्टपोन कर दिया गया था. अब आज OnePlus 8 को फ्रेश फ्लैश सेल में उपलब्ध कराया जाएगा. ग्राहकों के पास दो रैम और तीन कलर ऑप्शन होंगे.

OnePlus 8 के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है. ग्राहकों के लिए ये फोन ग्लेशियल ग्रीन, ऑनिक्स ब्लैक और इंटरस्टेलर ग्लो कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. इसकी बिक्री ऐमेजॉन और वनप्लस वेबसाइट के जरिए दोपहर 12 बजे से होगी.

ग्राहकों के लिए दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर ऑफर्स भी होंगे. ऐमेजॉन और वनप्लस वेबसाइट दोनों ही जगहों पर SBI कार्ड्स पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. ये ऑफर EMI ट्रांजैक्शन्स पर भी दिया जाएगा. जिन ग्राहकों ने प्रीबुकिंग की थी उन्हें ऐमेजॉन पे के जरिए एडिशनल 1,000 रुपये का कैशबैक भी दिया जाएगा. ग्राहकों को दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर 12 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का भी लाभ मिलेगा. साथ ही ग्राहकों को जियो की ओर से 6,000 रुपये की वैल्यू के बेनिफिट्स भी मिलेंगे.

OnePlus 8 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 OxygenOS पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 12GB तक रैम के साथ स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मौजूद है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. इसकी बैटरी 4,300mAh की है.

LIVE TV