‘द चेनाब कनेक्शन’ से भारत-पाकिस्‍तान के बीच आया नया मोड़, उमड़ा प्याार

द चेनाब कनेक्शननई दिल्ली । भारतीय सेना के सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर बाकिर शमीम ने भारत और पाकिस्तान की नफरत के बीच पनपी एक आकर्षक प्रेम कहानी पर आधारित अपनी पुस्तक ‘द चेनाब कनेक्शन’ का नई दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित एक समारोह में लोकार्पण किया।

‘द चेनाब कनेक्शन’ प्यार में पड़े और इसे कामयाब करने वाले एक भारतीय लड़के और एक पाकिस्तानी लड़की की काल्पनिक प्रेम कहानी है, जो पिछले सात सालों से अधिक समय तक पनपी नफरत की छाया में अपने प्यार को अंजाम तक पहुंचा कर अपना परिवार बनाने में कामयाब रहे।

किताब में रवि अपनी प्रेमिका शाहीन के साथ एक होने के लिए दुनिया की सबसे अधिक शत्रुतापूर्ण सीमाओं को पार करने का हौसला प्रेम से पाता है। फिर सिमरन और उमर भी हैं, जो अलग-अलग परिस्थितियों में प्यार में पड़ते हैं और खुशी की तलाश में मुश्किल हालात का सामना करते हैं।

इस पुस्तक का लोकार्पण शमीम की पत्नी निलोफर ने किया। पुस्तक के विमोचन के बाद लेखिका और पत्रकार टीना शर्मा तिवारी ने ‘क्या चेनाब लोगों के दिलों और दिमाग को जोड़ सकती है, जिस प्रकार यह देश को जोड़ती है?’ विषय पर चर्चा की।

टीना शर्मा तिवारी ने कहा,  मैं पिछले कुछ दिनों में इस पुस्तक को पढ़ रही हूं। यह बेहद आकर्षक है, क्योंकि इसके केंद्र में एक प्रेम कहानी है। लेकिन, इसके आसपास काफी साजिश है और लेखक ने दोनों तरफ की सेनाओं, खुफिया एजेंसियों के बारे में बात करते हुए स्पष्ट रूप से अपने अनुभव का इस्तेमाल किया है।

पुस्तक के लोकार्पण के अवसर पर लेखक के बैच के साथी और सेना के साथियों सहित साहित्य बिरादरी के लोग भी उपस्थित थे।

LIVE TV