भारत नेपाल मैत्री में सहायक देवीपाटन, मां पाटेश्वरी देवी मंदिर में शुरू हुआ मेला

Report-Akhileshwar Tiwari/Balrampur

बलरामपुर जनपद भारत नेपाल सीमा से सटा हुआ जिला है। इस जिले के तुलसीपुर तहसील क्षेत्र में स्थित देवीपाटन मंदिर भारत नेपाल के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों की एक अहम कड़ी है।

51 शक्तिपीठों में एक मां पाटेश्वरी देवी मंदिर पर बड़ी संख्या में नेपाल सहित कई अन्य देशों के श्रद्धालु दर्शन के लिए आते रहते हैं। देवीपाटन मंदिर पर शारदीय नवरात्र में 9 दिनों तथा चैत्र नवरात्रि में एक महीने का मेला चलता है।

मंदिर में मेला

इस मेले को सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजकीय मेले का भी दर्जा प्रदान किया है। राजकीय महिला घोषित होने के बाद अब यहां सुविधाओं में भी धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने लगी है ।

51 शक्तिपीठों में एक शक्तिपीठ देवीपाटन में इस समय नवरात्र का मेला चल रहा है। देश के सभी प्रांतों से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं के सुविधा हेतु प्रदेश के विभिन्न जनपदों से रोडवेज बसों का संचालन देवीपाटन के लिए किया जा रहा है। इसके अलावा गोंडा से तुलसीपुर के बीच मेला स्पेशल ट्रेन भी संचालित की जा रही है ।

भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावनाओं को देखते हुए मंदिर प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है । नेपाल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवीपाटन दर्शन के लिए नवरात्रि में बराबर आते हैं । नेपाल से आए कई श्रद्धालुओं ने लाइव टुडे से बताया कि वह नेपाल से दर्शन करने बराबर आते हैं।

Whatsapp में जल्द आने वाला है बेहद अनोखा फीचर, अब 5 सेकंड्स में गायब हो जायेगा मैसेज

देवीपाटन महंत मिथिलेश नाथ योगी ने बताया के यात्रियों के लिए यातायात की सुविधाओं के साथ-साथ अन्य सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं ।

उन्होंने कहा कि देवीपाटन मंदिर भारत नेपाल के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों के लिए अहम कड़ी के रूप में माना जाता है । नेपाल के अलावा मलेशिया तथा रूस सहित कई अन्य देशों से भी श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते रहते हैं । राजकीय मेला घोषित होने के बाद अब सुविधाओं में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है ।

LIVE TV