भारत-चीन विवाद : मोल्डो में 13 घंटे तक चली कोर कमांडर स्तरीय बैठक, जानिए क्या हुआ

भारत-चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा(एलएसी) पर उपजे विवाद के बाद दोनों देशों के बीच छठवी कोर कमांडर-स्तरीय बैठक सोमवार रात 13 घंटे तक चली। इस बैठक में शामिल भारतीय प्रतिनिधि अब इस बैठक से जुड़े तमाम अपडेट वरिष्ठ अधिकारियों को देंगे।

आपको बात दें कि इस बैठक में 14 कोर चीफ लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह और लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन, विदेश मंत्रालय सचिव आदि लोग शामिल हुए। बैठक सोमवार सुबह तकरीबन 10 बजे से शुरु होकर रात तकरीबन 11 बजे तक चली। ज्ञात हो कि दोनों पक्षों की ओर से कोर कमांडर तकरीबन एक माह के बाद मिले हुए थे।

इस बैठक से पहले शुक्रवार को आखिरी सप्ताह में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इसी के साथ स्तरीय बैठक से पहले उन्हें अंतिम रूप दिया गया। इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ(CDS) जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने हिस्सा लिया।

LIVE TV